झीरम के शहीद नेताओं और जवानों को 11वीं बरसी पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रदांजलि

0
195
  • झीरम घाटी कांड की बरसी पर जगह जगह आयोजन
  • राजीव भवन में संगोष्ठी आयोजित, स्मारक पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
    जगदलपुर झीरम घाटी कांड की 11वीं बरसी पर बस्तर के कांग्रेस नेताओं ने शहीद हुए अपने वरिष्ठ नेताओं और पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कई जगह शोक सभाएं आयोजित की गईं। शहीद स्मारक पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए।


बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा झीरम नक्सल हमले में शहीद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं व सुरक्षा जवानों को याद कर उन्हे नमन किया। नेताओं की 11वीं पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक लालबाग जगदलपुर में माल्यार्पण किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संगोष्ठी हुई।महेंद्र कर्मा वार्ड में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया और झीरम शहीद स्मारक पर कांग्रेस परिवार द्वारा शहीद कांग्रेस नेता नंद कुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार सहित अन्य कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा सुरक्षा बलों के जवानों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य, सांसद प्रत्याशी कवासी लखमा, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, पूर्व क्रेडा अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंपा ठाकुर, ज़ाहिद हुसैन, सेमियल नाथ, पार्षद राजेश राय, सूर्या पानी, कमलेश पाठक, सुखराम नाग, रशीद खान, कोमल सेना, ललिता राव, हरिशंकर सिंह, घनश्याम तिवारी, आरके गिरी, कौशल नागवंशी, घनश्याम तिवारी, अजय बिसाई, असीम सुता, महेश ठाकुर, सायमा अशरफ, अंकित सिंह, गौरव अयंगर, एस. नीला, ज्ञानेश्वरी जाधव, साहिल हियाल आदि मौजूद थे।