- अभी दे रहे समझाईश, फिर होगी कड़ी कार्रवाई
- दुर्घटनाएं रोकने एसपी शलभ सिन्हा की पहल
जगदलपुर माल वाहक वाहनों पर सवारी ढोने के खिलाफ बस्तर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। फिलहाल ऐसे वाहनों के चालकों और सवार लोगों को समझाईश दी जा रही है। इसके बाद बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक जगदलपुर शलभ सिन्हा के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में विगत कुछ दिनों से लगातार मालवाहक गाड़ियों में सवारी बिठाए जाने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शहर में एवं शहर के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में मालवाहक वाहनों को रोककर उनमे सवार यात्रियों को उतारा जा रहा तथा वाहन चालकों एवं यात्रियों को लगाकर समझाईश दी जा रही है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्रों के थानो के अलावा लोहंडीगुड़ा, बडाजी, बस्तर, चित्रकोट, बक़ावंड, परपा, करपावंड, भानपुरी, कोडेनर आदि थाना क्षेत्रों में पिकअप वाहनों को रोककर माल वाहक वाहनों पर सवारी न बैठाने एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में चेतावनी दी गई। दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी तथा आदेश के उल्लंघन करने पर चलानी कार्रवाई की जाएगी।