मुख्यधारा में लौटें नक्सली, वरना हिसाब बराबर किया जाएगा : गृहमंत्री विजय शर्मा

0
73
  • प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, उप मुख्यमंत्री शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप पहुंचे दंतेवाड़ा
  • मां दंतेश्वरी की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
    जगदलपुर प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने के पूर्व हेलीकाप्टर से दंतेवाड़ा पहुंचे और माई दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद आज पहली बार प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, उप मुख्यमंत्री और वनमंत्री पहली बार दंतेवाड़ा पहुंचे थे। उनका भाजपाइयों ने जोशीला स्वागत किया।दंतेवाड़ा पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी  माथुर का स्वागत वनमंत्री केदार कश्यप ने किया।

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है। हमारी सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ पूरी तरह हिंसामुक्त राज्य बने, समाज के सभी तबके के लोग छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदार बनें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्येय वाक्य सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास की अवधारणा पर चलते हुए हमारी सरकार सभी तबकों के उत्थान और कल्याण की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। गृहमंत्री  शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद से जुड़े लोग भी हमारे भाई बंधु हैं, मगर उनकी विचारधारा गलत है। नक्सली विकास विरोधी हैं, निर्दोष आदिवासियों मासूम विद्यार्थियों की हत्या करते हैं। शिक्षा के मंदिर, सड़क, पुल पुलिया को तोड़ते हैं। यह गलत है। विजय शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बार बार नक्सलियों से आग्रह कर रही है कि वे समाज की मुख्यधारा की ओर लौट आएं, अन्यथा उनके किए कर्मों का हिसाब बराबर किया जाएगा। गृहमंत्री ने बस्तर के आदिवासियों, युवाओं और ग्रामीणों से आह्वान किया कि नक्सलियों के बहकावे में न आएं।