मां और अपने दो माह के बच्चे को टंगिया से हत्या करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

0
910
  • अपने परिवार को टंगिया से मारने वाला आरोपी गिरफतार किया गया
  • अपनी पत्लि को टंगिया से मारकर किया अधमरा ।आरोपी द्वारा अपनी माता और स्वयं के 02 माह के बच्चे को धारदार टंगिया से मारकर किया हत्या।
  • दीगर गांव गये अपने पिता को भी मारने की थी तैयारी एवं स्वयं करने वाला था आत्महत्या ।
  • आरोपी द्वारा 40000/रू चोरी करने की बात पर थी परिवार में अनबन ।
  • पुलिस थाना पुरूर द्वारा आरोपी को भेजा गया जेल।
  • नाम आरोपी :- भवानी निषाद पिता जलंधर निषाद उम्र 27 साल निवासी उसरवारा थाना पुरूर जिला बालोद (छ0ग0)

पुरूर क्षेत्रांतर्गत ग्राम उसरवारा निवासी भवानी निषाद के द्वारा अपने गांव के एक व्यक्ति की एटीएम चोरी कर उससे 40000/रू निकालने की बात पूरे गांव में फैलने से बदनामी होने पर इसी बात को लेकर अपनी पत्नि के साथ वाद विवाद कर अवसादग्रस्त होकर अपने ही परिवार के अपनी मां शांति बाई निषाद, पत्नि जागेश्वरी निषाद एवं अपने 02 माह के पुत्र को धारदार लोहे का टंगिया से मारकर हत्या करने की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में दिनांक 06.01.2024 को अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 302, 307 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया थाना पुरूर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल पहुंचकर आरोपी की माता शांति बाई निषाद उम्र 45 साल एवं आरोपी का 02 माह का पुत्र, को टंगिया से वार करने पर सिर एवं हांथ में जगह जगह गंभीर चोट आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई थी एवं घटनास्थल पर आरोपी की पत्नि जागेश्वरी निषाद उम्र 22 साल अधमरी हालत में पड़ी थी जिसे तुरन्त धमतरी अस्पताल ईलाज हेतु रवाना किया गया। आरोपी द्वारा घटनाकारित करने में प्रयुक्त हथियार एक धारदार लोहे का टंगिया खून से सना हुआ व आरोपी के पहने हुये रक्त रंजित शर्ट को जब्त किया गया है, आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 302, 307 भादवी का घटना घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया ।

 

सम्पूर्ण कार्यवाही में  पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद  जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  सुशील नायक के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुरूर जिला बालोद बोनीफास एक्का के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में सउनि रूपेश्वर राम भगत, सउनि अजयशंकर अविनाशी, प्र०आर० विश्वजीत साहू, आर० लिखन साहू, गुणेश यादव, किशोर साहू, छोटू सोनकर, जितेन्द्र सिन्हा, थनेन्द्र देवांगन, कुलदीप नागवंशी, सुरेश पटेल, म०आर० पुष्पलता साहू आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। उक्त कार्यवाही में उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारी का विशेष भूमिका रहा है।