- राज्य के बजट का बस्तर सांसद ने किया स्वागत
जगदलपुर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोमवार को 1.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया। अंग्रेजी वर्णमाला के जीएटीआई थीम पर पेश बजट जी से गुड गवर्नेंस, ए से एक्सिलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टी से टेक्नोलॉजी और आई से इंडस्ट्रीयल ग्रोथ का द्योतक है। इस बजट का बस्तर सांसद महेश कश्यप ने स्वागत किया है। बजट पर बस्तर सांसद ने प्रतिक्रिया दी है।
सांसद महेश कश्यप ने कहा है कि बजट में नक्सल प्रभावित बस्तर पर खास फोकस किया गया है। बजट में पर्यटन, सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ नक्सल प्रभावित बस्तर के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 2025-26 के बजट को पेश करते हुए कहा कि बजट का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देना और उनका विकास करना है। बस्तर को एक नए विकास मॉडल के रूप में स्थापित करना सरकार की मंशा है। बस्तर को ले कर केंद्र व राज्य सरकार पूरा फोकस कर रही है। बस्तर बदलने की ओर आगे बढ़ रहा है।
पहला हस्तलिखित बजट: कश्यप
कश्यप ने कहा कि सबसे खास बात यह रही कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में राज्य का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया है। छत्तीसगढ़ के लिए यह ऐतिहासिक पहल है। ओपी चौधरी ने खुद अपने हाथों से लिखा बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि, 100 पृष्ठों का यह बजट परंपरा और मौलिकता की नई मिसाल है
बस्तर के विकास और नक्सल अभियान पर फोकस
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर फाइटर्स के लिए 3,200 अतिरिक्त पदों का सृजन किया जाएगा जिसका उल्लेख बजट में किया गया है। यह माओवादियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित एक विशेष पुलिस इकाई है। इससे यहां के युवाओं को नौकरियां मिलेंगी और नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आएगी।