- दल्ली राजहरा – चिखलाकसा के जर्जर भवन की आड़ में दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय की उम्मीद पर सियासी बादल मंडरा रहे हैं और प्रशासनिक बेरुखी भी चर्चित हो रही है। प्रशासन दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय आरम्भ करने की उम्मीद के मुद्दे को दबाने में जुटा नजर आ रहा है। सूत्रों का कहना है कि एक ओर प्रशासन का कहना हैं कि बीएसपी उ.मा.विद्यालय क्रमांक 2 में अस्थाई रूप से केन्द्रीय विद्यालय प्रारभ किये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है एवं आपत्ति का निराकरण भी किया जा रहा है।

- दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की घोषणा एवं स्वीकृति के पश्चात स्थानीय लोगों के मन में उत्साह था एवं बीएसपी प्रबंधन द्वारा बीएसपी उ.मा. क्रमांक -2 भवन में क्रेंदीय विद्यालय खोले जाने की सहमति प्रदान करते हुये पत्र प्रशासन को सौप दिया गया था। प्रशासनिक स्वीकृति के प्रश्चात भवन का निरिक्षण किया जा चुका हैं ऐसे में चिखलाकसा के जर्जर शासकीय हाई स्कुल को अस्थाई रूप से बीएसपी हाई स्कूल क्रमांक 2 में खोले जाने से कम से कम दो वर्षो के लिए यह मांग लटक जाएगी जबकि केंद्रीय विद्यालय को लेकर जिले के अन्य क्षेत्रों में भी दावेदारी की जा रही हैं। दल्लीराजहरा के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रशासन चाहे तो बीएसपी से प्राथमिक शाला क्रमांक 6 जिसका उपयोग छात्रावास के रूप में किया जा रहा है,

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
- उसे अन्यत्र स्थानांतरित कर सकते हैं एवं बीएसपी के अन्य भवन का उपयोग भी छात्रावास के रूप में किया जा रहा है। बीएसपी से मांग की जा सकती है किंतु दल्ली राजहरा में केंद्रीय विद्यालय की आहट को दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है।कुल मिलाकर राजहरा की अनदेखी सब मिलकर कर रहे हैं। स्थानीय विधायक मंत्री का भी ध्यान इस ओर अपेक्षित है। दल्ली राजहरा की जनता चाहती है कि शैक्षणिक विकास के लिए यहां हर हाल में केंद्रीय विद्यालय आरंभ किया जाये।

