आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के निवाले पर डाका

0
94

जगदलपुर – बस्तर जिला क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रथम शिक्षा हेतु आंगनबाड़ी केंद्र जो इस समय छत्तीसगढ़ के सभी जिला के प्रत्येक जनपद और ग्राम पंचायत में संचालित किया जा रहा है ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा कम उम्र में आंगनबाड़ियों से मिल सके।

इसी के तहत सेक्टर मालगांव जनपद बकावंड क्षेत्र के ग्राम धोबीगुड़ा से उलनार, पाईकपाल तक सेक्टर मालगांव के तहत जाना जाता है जहां कई आंगनबाड़ी सरकार द्वारा संचालित किया गया है यह सेक्टर मालगांव में सहायक क्षेत्र अधिकारी जम्बो सेठिया के द्वारा सुपरवाइजर का कार्य संपन्न किया जा रहा है यह कार्य जम्बो सेठिया जब से संभाली है तब से यह क्षेत्र हमेशा विवादित रहा है और प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह समितियों के पर निकल आए हैं यहां के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान नही दे रहे तथा यहां उपस्थित होने वाले बच्चों के लिए आने वाले राशन पर सेंध लगाने पे तुले है। इस आंगनबाड़ियों में ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी में भोजन पहले ग्राम पंचायत के समितियों के द्वारा प्रदाय किया जा रहा था परंतु इसे बदल कर अब जम्बो सेठिया क्षेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा एक समिति को राशन प्रदाय करने का जिम्मा सौंपा गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

यह समिति का नाम तुलसी स्व सहायता समूह मालगांव है मालगांव तुलसी स्व सहायता समूह के द्वारा आंगनबाड़ियों को खाद्य सामग्री वितरण किया जा रहा है तथा प्रत्येक आंगनबाड़ियों में मानिटरिंग कर लोगों के बच्चों की गणना कर समिति के द्वारा खाद्यान दिया जा रहा है और सभी बच्चों की उपस्थिति बताकर राशन लिया जा रहा और कम बच्चों आंगनबाड़ियों में पहुँचाया जा रहा ।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत के गुमड़ेल के उपसरपंच के समक्ष तीन आंगनबाड़ियों के लिए सामग्री प्रदाय किया गया था जिसकी जांच करने पर तीन आंगनबाड़ी में लगभग 2 किलो दाल, 2 किलो आलू, 2 किलो प्याज, 3 पैकेट तेल, तीन आंगनबाड़ियों में सामग्री प्रदान किया है जिसके बारे में समिति से पूछे जाने पर अपना पल्ला झाड़ रहे है |

विगत कई दिनों से यह समिति की शिकायत आ रही है इन्हें कम सामाग्री प्रदाय किया जाता है कार्यकर्ता दोनों तरफ से फस रहे हैं और बात करने के लिए तैयार नहीं है परंतु ग्राम पंचायत गुमड़ेल के उपसरपंच भूपेन पांडे के समक्ष सामग्री प्रदाय करने से यह बात सामने आया है ग्राम पंचायत जुनावनी, ग्राम पंचायत उलनार, ग्राम पंचायत पाईकपाल जैसे पंचायत क्षेत्र में आंगनबाड़ियों में कम से कम सामग्री प्रदान किया जाता है और बिल में अधिक का लगाकर राशि आहरण कर लिया जाता है | मालगांव सेक्टर के कई आंगनबाड़ी बेलगाम हो गए हैं इस क्षेत्र में मिनी आंगनबाड़ी बनाया गया है जिसमें बच्चों की संख्या कम होने के कारण से आंगनबाड़ी बंद पड़े हुए हैं लाखों रुपए से बनाए गए आंगनबाड़ी शैक्षणिक व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रहा तथा विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस ओर नजरअंदाज किया जा रहा है और इस तरह से पंचायत क्षेत्र में प्रथम शिक्षा में समाज सेवी संस्थाओं का बच्चों के लिए आए सामग्री पर सेंध करना बहुत ही निंदनीय बात है कई जगह आंगनबाड़ियों में नालियों के साथ गंदगी फैली हुई है जिस ओर विभाग ध्यान नहीं दे रहा यहाँ शैक्षणिक व्यवस्था चल रहा है।