बस्तर ब्लॉक ग्राम पंचायत अडावाल आश्रित ग्राम भरनी माध्यमिक साला तथा प्राथमिक शाल स्कूल मैं सौर ऊर्जा क्रीडा विभाग या पीएचई विभाग द्वारा विगत वर्ष लगभग 3 से 4 साल पहले वाटर सेट स्थापित किया गया था
8 /1/2022 से सौर ऊर्जा वाटर सेट खराब होने के कारण से स्कूली बच्चों को पेयजल का दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है माध्यमिक शाल प्रधान अध्यापक मानसिंह कश्यप जी द्वारा ग्राम पंचायत आड़ावाल को लिखित मे आभास कराया गया था
एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा क्रीड़ा विभाग एवं पीएचई विभाग को सूचित करते हुए अनुरोध तथा गांव के पंच एवं जनप्रतिनिधि सरपंच द्वारा समस्या का निवारण करने हेतु सरपंच द्वारा प्रयास किया गया
किंतु इस समस्या का निवारण करने हेतु क्रीड़ा विभाग पीएचई विभाग ने कहा की हमें इस विषय में नहीं मालूम हम नहीं जानते पूछने पर इस समस्या का निवारण कहां से होगा क्रीड़ा विभाग और पीएचई विभाग एक दूसरे को बता रहे हैं हाथ खड़े कर दिया माध्यमिक शाला एवं प्राइमरी साला प्रधानाध्यापक तथा पाठशाला के सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं प्रशासन से अनुरोध करता है की सौर ऊर्जा वाटर सेट को जल्द से जल्द उपयोग करने लायक ठीक करवा दे