दल्ली राजहरा झरन मंदिर के पास ट्रेन से कट युवक की मौत

0
2795

दल्ली राजहरा- रायपुर से अंतागढ़ जाने वाली ट्रेन से बीती रात झरन मंदिर के पास युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। मृतक का नाम जीवन देवांगन उम्र 23 वर्ष पिता रोहित देवांगन वार्ड नम्बर 10 ,दल्ली राजहरा का रहने वाला था। युवक माइंस में ठेकेदारी में कार्य करता था।, युवक द्वारा आत्महत्या की गई है कि उसकी मृत्यु दुर्घटना में हुई पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है l