बकावंड विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर के उचित मूल्य दुकान के सामने नल जल पाइप लाइन का मोटर लगा हुआ है। पानी के लिए लोगों को काफ़ी मसक्कत करना पड़ रहा है । पानी के लिए गांव के ग्रामीण को भारी किल्लत जो प्यास बुझाने के लिए रोज ग्रामीण महिलाओं को भटकना पड़ रहा है। उसके चलते गांव ग्रामीणों को भंडवा ,बाल्टी कावड़ लेकर गांव के लोग को पानी के लिए दूर से
आना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि भी पेयजल की इस समस्या को पहल नही कर रहे हैं।और पानी के लिए रोज कई घंटे से ग्रामीण महिलाओं को लाईन लगना पड़ता है। और कितना इंतजार के बाद पानी नसीब होता है। तथा पानी के लिए रोज महिला जगडा भी होते है ।और ग्रामीणों को पानी किल्लत से भारी परेशानियां हो रही है।