वन मंत्री केदार कश्यप जयपुर गए, केबिनेट बैठक स्थगित

0
59
  •  भाजपा शासित मंत्रियों की बैठक में भाग लेने राजस्थान गए हैं मंत्री कश्यप

जगदलपुर छत्तीसगढ़वन, जलवायु परिवर्तन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप एवं चार अन्य मंत्री मंगलवार को राजस्थान रवाना हो गए। वे राजस्थान के जयपुर में भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की बैठक में भाग लेने गए हैं। इन मंत्रियों के अन्यत्र प्रवास की वजह से आज प्रस्तावित केबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई है।

जयपुर बैठक के लिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, केदार कश्यप के साथ एक और मंत्री चार्टर्ड प्लेन से से जयपुर गए हैं। उनकी वापसी देर रात या कल सुबह होगी। एकसाथ पांच मंत्रियों की गैरमौजूदगी के कारण आज होने वाली कैबिनेट बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर की बैठक अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राज्यवार कार्यक्रम बनाने के वास्ते आयोजित की गई है। वैसे एक अनाधिकृत खबर यह भी है कि प्रदेश के भाजपा प्रभारी ओम माथुर की आज 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर जयपुर में अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने तीन मंत्री अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल, विजय शर्मा जा रहे हैं। केदार कश्यप पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं। केदार कश्यप बीते दो दिन से प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर के साथ हैं।  कश्यप को ओम माथुर बस्तर में अपना सबसे विश्वस्त सहयोगी मानते हैं। केदार कश्यप देर शाम या कल सुबह अन्य मंत्रियों के साथ लौटेंगे।