खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोरोना जांच हेतु लोगों से अपील

0
948

बालोद–वैश्विक महामारी COVID 19 के नियंत्रण व बचाव हेतु विकास खंड गुरूर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा गांव गांव जाकर आयोजित शिविर का निरीक्षण एवम् लोगों को वैश्विक महामारी के बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए जांच कराने लगातार प्रेरित क़िया जा रहा है, जिनसे लोग प्रेरित होकर जांच करा रहे है जो एक अच्छी पहल है |

खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि यदि हम समय पूर्व अधिक से अधिक लोगों की जांच कराते है और यदि धनात्मक पाए गए व्यक्ति की पहचान होती है उन्हें तत्काल आइसोलेट कर उपचार दिया जा सकता है, एवम् समुदाय में संक्रमण की रोक थाम किया का सकता है। कोरोना वाइरस का खतरा गर्भवती माताओं छोटे बच्चे वयोवृद्ध जो रक्त चाप,शुगर, हृदय रोगी किडनी व अन्य रोग से ग्रसित हैं ये लोग कोरोना वायरस के प्रति अति संवेदन शील होते है समुदाय में जन जागरूकता अति आवश्यक है हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम समुदाय के लोगो को जागरूक करे जिनसे उनके मन में फैली डर व भ्रांतियां दूर हो एवम् अपने से प्रेरित होकर जांच कराए। अभी तक इस बीमारी का इलाज हेतु किसी भी प्रकार की दवाई उपलब्ध नहीं है हमे शासन द्वारा बताए गए आवश्यक दिशनिर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है।
अपनी रहन सहन एवम् खान पान पर ध्यान देने की जरूरत है हम सभी को सामाजिक दूरियां बनाएं रखना, मास्क का उपयोग साबुन से हाथों की नियमित धुलाई एवम् किसी भी भीड़ वाले जगह में जाने से बचना चाहिए उक्त शिविर का सफल संचालनवआयोज बान हेतु ग्राम पंचायत प्रतिनिधि मितानिन महिला बाल विकास विभाग एवम् अन्य विभाग से समन्वय बनाते हुए सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। लेब जांच टीम में श्री दुर्गेश ध्रुव, श्री चमन कुर्रे, रेशमा सोनबोईर, नीतू भुआर्य, रंजीता कुर्रे, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक जे डी गंधर्व , देवेन्द्र साहू,संजय मेश्राम प्रशांत कुमार ठाकुर एवम् वाहन चालक टी यादव, गैद लाल साहू एवम् ओमकार निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैैं।