भारतीय जनता पार्टी डौंडीलोहारा विधानसभा स्तरीय बैठक

0
212

दल्लीराजहरा: भारतीय जनता पार्टी डौंडीलोहारा विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन दल्ली राजहरा अटल योग सदन में दोपहर 2:00 बजे रखी गई थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद एवं डौंडीलोहारा विधानसभा प्रभारी प्रदीप गांधी एवं जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल उपस्थित हुए। बैठक का प्रारंभ दल्लीराजहरा मंडल महामंत्री राकेश द्विवेदी एवं महेंद्र सिंह द्वारा अतिथियों से भारत माता की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित करवाया गया।

मुख्य अतिथि प्रदीप गांधी ने बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं तीनों मंडल कार्यकर्ताओं से परिचय कर संबोधित किया एवं कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की सहभागिता बढ़ाने एवं ऊर्जा।। का संचार कर आम जनता तक देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का अहम दायित्व है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

इसके पश्चात जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल द्वारा आगामी 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने नई ऊर्जा के संचार के लिए भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आगमन एवं मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए प्रत्येक मंडल से तैयारी के संबंध में जानकारी ली एवं रूपरेखा तय की। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष सुजीत झा द्वारा किया गया
धन्यवाद ज्ञापन जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता देव लाल ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह, होरीलाल रावटी रावते दल्लीराजहरा मंडल प्रभारी, नरेश यदु डौंडी मंडल प्रभारी, ठाकुर राम चंद्राकर जिला अ.ज.जा मोर्चा अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे, अ.ज.जा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र माहला, जिलामंत्री अनिता कुमेटी,महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल नायक, प्रकाश आर्य किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष, सोमेश साहू , राधिका भारद्वाज, नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मासिया , कासिम कुरैशी, डौंडी मण्डल अध्यक्ष मनीष झा, डोंडीलोहारा मण्डल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, मण्डल महामंत्री संदीप लोढ़ा, दारासिंह भैसारे मण्डल महामंत्री दल्लीराजहरा राकेश द्विवेदी,

महेंद्र सिंह पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, सुरेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोड़े, राजू कुकरेजा राम किशन सोरी, भूपेन्द्र श्रीवास सौरभ लूनिया पिंटू दुबे, हितेश मेश्राम, शशिकांत निषाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम एवं रूपेश नायक युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह, राजीव मानकर स्वाधीन जैन, हितेश गायकवाड, मुकेश कोंड्रे , मितेंद्र वैष्णव पार्षद, राजेश कांबले, सौहद्रा ठाकुर, शिवांगी ध्रुवे, राजू रावटे, लता पाथोडे, कुंती देवांगन , संगीता साहू , विमला देवी, सुनीता गुप्ता , शांति रावटे, रैमन अटल, लोकेंद्र टेकाम, जनार्दन सिंगरोल, योगेंद्र सिन्हा, पुष्पजीत सिंग बैस, हितेह साहू, रामेश्वर साहू, रमेश गुर्जर, मनन गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा, सुमित जैन , वीरेंद्र पासवान, संतराम सार्वा, अजय चौहान, हिंसाराम साहू, हलधर देशमुख, मिलन भुआर्य, हीरा ठाकुर, किशोर ठाकुर, महीला मोर्चा अध्यक्ष, गीता मरकाम, उषा अस्टीकर , विम्मि शर्मा, रमनी देवी , सारिका साहू, पुष्पा सिप्पी, रानू ठाकुर, सुचित्रा दास आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।