बालोद जिले में हाथियों के दस्तक देते ही. वन विभाग अलर्ट

0
525

बालोद–जिले में हाथियों की झुंड ने दस्तक दे दी है, वही गुरुर ब्लाक के ग्रामीणों ने मुनादी कर लोगो को जंगल जाने से मना कर दिया है, बताया जा रहा है की हाथियों का दल गरियाबंद,

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png

कांकेर धमतरी के जंगलों से महानदी डुबान को पार कर बालोद जिले में दस्तक दे दिया है । वही हाथियों का दल अब बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर बड़भूम के भीतरी

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

जंगलों से होकर दल्लीराजहरा व डौंडी वन परिक्षेत्र की ओर बढ़ रहे है । वही हाथियों के झुंड पहुँचने के बाद वन विभाग भी एलर्ट हो गया है । जंगली चंदा हाथियों का दल पहुँचने की जानकारी बड़भूम के जंगल मे कॉलर आईडी से मिली थी इस हाथियों के दल में 18 हाथी और

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

चार बच्चे भी शामिल है ।एसा अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जन हानि की जानकारी नहीं है.. वन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png