बालोद–जिले में हाथियों की झुंड ने दस्तक दे दी है, वही गुरुर ब्लाक के ग्रामीणों ने मुनादी कर लोगो को जंगल जाने से मना कर दिया है, बताया जा रहा है की हाथियों का दल गरियाबंद,
कांकेर धमतरी के जंगलों से महानदी डुबान को पार कर बालोद जिले में दस्तक दे दिया है । वही हाथियों का दल अब बालोद जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर बड़भूम के भीतरी
जंगलों से होकर दल्लीराजहरा व डौंडी वन परिक्षेत्र की ओर बढ़ रहे है । वही हाथियों के झुंड पहुँचने के बाद वन विभाग भी एलर्ट हो गया है । जंगली चंदा हाथियों का दल पहुँचने की जानकारी बड़भूम के जंगल मे कॉलर आईडी से मिली थी इस हाथियों के दल में 18 हाथी और
चार बच्चे भी शामिल है ।एसा अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जन हानि की जानकारी नहीं है.. वन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है।