राजहरा के अलग-अलग जगहों पर अवैध सट्टा खेला रहे 06 लोगों से 5000 रू0 व सट्टा – पट्टी बरामद
अवैश रूप से शराब बेचते हुए 20 पौवा देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ाया आरोपी
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में अवैध व्यवसायिक जुआ/सट्टा/शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान कार्यवाही के तहत थाना राजहरा में आज दिनांक 01.03.2022 को थाना राजहरा का बल एवं सायबर सेल बालोद की संयुक्त रूप से राजहरा के अलग-अलग मोहल्ले में अवैध व्यवसाय सट्टा एवं शराब के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई है –
01. आरोपी देवसिंग सोरी पिता फूलसिंह सोरी उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क.04 टेबलर सेट राजहरा को अवैध रूप से शराब बिकी करते पाये जाने पर उसके कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिकी रकम नगदी 500रू0 जप्ती किया गया जिसके खिलाफ थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 66/2022 धारा 34(1)(क)(ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
02. आरोपी दुजराम पिता जगदीश राम लहरे उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्र.04 टेबलर सेट राजहरा द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 2130 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध क्रमांक 67/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
03. आरोपी मनीष ताम्रकार पिता रमेश ताम्रकार उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क.04 टेबलर सेट राजहरा द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 2110 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
04. आरोपी चंदन राजपुत पिता मुरारी सिंह राजपुत उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 16 राजहरा द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 2000 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
05. आरोपी नूतन ठाकुर पिता सहदेव ठाकुर उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क.16 राजहरा द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 2100 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध क्रमांक 70/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
06. आरोपी मधु सिंह पिता चन्द्रबहादुर जाति नेपाली उम्र 54 वर्ष साकिन वार्ड क 05 256 चौक राजहरा द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 1920 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध क्रमांक 71/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
07. आरोपी संतोष पठारिया पिता अमृत लाल पठारिया उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क. 25 राजहरा द्वारा सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 2000 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर अपराध क्रमांक 72/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त आरोपियों को प्रतिबंधित करने धारा 151/107,116(3) जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कार्यवाही किया जा रहा है, जिसे पृथक से न्यायालय पेश की जाती है।