संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न स्कूलों में 125 साइकिल वितरण किया

0
95

छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित किए

प्रावीण्य सुचि में आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शालाओं में छात्राओं को सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरण किया नगरनार में 72 छात्राओं को,मार्केल में 35 छात्राओं को एवं धनपूंजी में 18 छात्राओं को साइकिल वितरण किया इस अवसर पर उन्होंने मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया |

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के संवेदनशील एवं यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरस्वती साइकिल वितरण योजना आरंभ किया है अब हमारी बच्चियों को शाला आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा से ही आपके जीवन में बदलाव आ सकता है पर आपको एक उद्देश्य तक कर शिक्षा ग्रहण करना चाहिए तभी आपको सफलता मिलेगी उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कैरियर गाइडेंस शिविर लगाकर बच्चों की प्रतिभा को पहचानने एवं उसी दिशा में उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं नगरनार सरपंच लैखन बघेल, जालंधर नाग,बुधसन जी सरपंच भेजापदर,धनुर्जय नाग, कामिनी नागेश सरपंच उपनपाल,रवि शंकर दास उप सरपंच नगरनार,धनुर्जय दास सांसद प्रतिनिधि,विजय दास ईश्वर दास,संजय, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, घनश्याम महापात्र,उप खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव,दीपक राव,सुमित्रा देवांगन,मनीष ठाकुर समेत शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे |