हल्बा समाज के आदर्श गैंद सिंह नायक भवन का आहाता निर्माण का भूमिपूजन जनपद सदस्य ने किया

0
239

ग्राम पंचायत कुसुमकसा में गैंद सिंह नायक भवन का आहाता निर्माण का भूमिपूजन जनपद सदस्य संजय बैस ने किया इस भूमिपूजन में सरपंच शिवराम सिन्द्रामे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र माहाला जी उपस्तिथ रहे शहीद गैंद सिंह नायक हल्बा समाज के आदर्श नायक है और हल्बा समाज के द्वारा इस भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया सर्व प्रथम गैंद सिंह नायक के छाया चित्र का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन के कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया | इस निर्माण कार्य के लिये जनपद सदस्य संजय बैस ने अपने जनपद निधि से 3 लाख रुपये की स्वीकृत प्रदान किये थे कार्यक्रम में सभी अतिथियों के स्वागत उपरान्त हल्बा समाज के अध्यक्ष तिहार सिंग तारम सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज आज अपने आप मे गौरावनित महसूस कर रहा है कि किसी जनपद सदस्य ने हमारे समाज के बारे में सोचा वास्तव में जब जब समाज को किसी भी चीज या कोई भी समस्या लेकर गए तो हमारे जनपद सदस्य ने मायूस नही किया मैं संजय बैस की उज्वल भविष्य की शुभक्माये देता हूं | सरपंच शिवराम सिन्द्रामे ने कहा कि हमारे गाँव की विकास को आगे बढ़ाने में हम सबको मिलकर चलना होगा राजनीति से ऊपर उठकर सिर्फ विकास के लिये सकल्पित होना होगा मैं हमारे जनपद सदस्य का आभार व्यक्त करता हु की मेरे गाँव के विकास में कंधे से कंधे मिलाकर मेरा साथ दे रहे है |

कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र माहाला ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि हमे बिना मांगे हमारे जनपद सदस्य ने हमको हमारे सामाजिक भवन के लिये राशि स्वीकृति किये है मतलब साफ है हमारे समाज के लिये वे सोचते है कार्यक्रम को मुख्यातिथि जनपद सदस्य ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रहा था तो आपके ही समाज के अध्यक्ष तिहार सिंग जी मेरे प्रस्तावक थे इसलिये मेरा भी फ़र्ज़ बनता था | मैं भी समाज के लिये कुछ करू और मेरे निधि का पहला पैसा आपके समाज के स्वीकृत किया समाज के लोगों को संदेश देते हुये कहा कि हमारे आने वाले पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाना है और नशापान से दूर रखना है | हमारे क्षेत्र के बच्चे अभाव में भी प्रभाव दिखा रहे है ये उनकी लगन शीलता को दर्शाता है जब जब समाज को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं समाज के साथ खड़ा रहूंगा इस भूमिपजन के कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन नन्द किशोर पिस्दा एवम सुरेश कोठारी ने किया एवम आभार प्रदर्शन हल्बा समाज के कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर ने किया कार्यक्रम में आत्मा राम चुरेन्द्र अवध पिस्दा शंकर पिस्दा पूर्व सरपंच पवारा बाई कोठारी नोहर चुरेन्द्र पतिराम संतु माहाला अर्जुन भुआर्य एवम गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is bhupes-1024x512.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png