पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देव लाल ठाकुर एवं पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुष्यंत गिरी गोस्वामी व भाजपा नेता बलराम गुप्ता

0
451

सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष चुनुराम सिन्हा द्वारा सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के एक सूत्री मांग के संबंध में अवगत कराया गया कि पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जावे मांग के संबंध में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के मांगों को जायज बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिव ग्राम स्तर में शासन की योजनाओं का संपादन एवं संचालन में शासन की महत्वपूर्ण रीड है जो आम जनता के जन्म से लेकर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

मृत्यु तक के समस्त कार्य को सुचारू रूप से करते हैं साथ ही मैं पंचायत सचिवों के मांग के संबंध में पंचायत मंत्री से सचिवों की मांग के संबंध में स्वयं अवगत कराऊंगा सचिवों की मांग को रखूंगा एवं पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुष्यंत गिरी गोस्वामी द्वारा कहां गया कि पंचायत स्तर में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा शासन की समस्त योजनाओं का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया जाता है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

पंचायत सचिव का शासकीय करण की मांग जायज है जिसे शासन को अवश्य पूरी करनी चाहिए सचिव संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन सरपंच संघ के अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन संतराम ताराम सचिव सरपंच संघ एवं संतराम पिस्दा कोषाध्यक्ष भी उपस्थित हुए सरपंच संघ डौंडीलोहारा के द्वारा भी पंचायत सचिवों की मांग को जायज बताते हुए शासन को पंचायत सचिव की मांग पूरी करने इस पंडाल के माध्यम से सूचित किया गया तथा मांग पूरी नहीं होने पर सरपंच संघ भी समर्थन में हड़ताल पर उतरेंगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

आज की हड़ताल में मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार गंजीर उपाध्यक्ष महेंद्र बाघमरिया रूपा कटघरे सचिव मेमन सिंह अटल सलाहकार देवलाल मालेकर जागेश्वर साहू पुरानीक जगनायक प्रवक्ता परसराम देशमुख शिवकुमार साहू अजय उर्वशा टुमन भालेंद्र हेमलता मानिकपुरी करुणा देवांगन दिनेश्वरी विश्वकर्मा जया मानिकपुरी राजेश्वरी पटेल खिलेश्वरी भूआर्य बलदाउ प्रसाद देवांगन रूपचंद यदुवंशी लचछन पटेल जितेन्द्र मालेकर रवि किरण यादव योगेश साहू विदेश जननायक भूपेंद्र यादव मोहित मांलेकर हेमंत केसरिया 120 ग्राम पंचायत के सचिव धरना प्रदर्शन स्थल पर डटे रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png