सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष चुनुराम सिन्हा द्वारा सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के एक सूत्री मांग के संबंध में अवगत कराया गया कि पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जावे मांग के संबंध में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव के मांगों को जायज बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत सचिव ग्राम स्तर में शासन की योजनाओं का संपादन एवं संचालन में शासन की महत्वपूर्ण रीड है जो आम जनता के जन्म से लेकर

मृत्यु तक के समस्त कार्य को सुचारू रूप से करते हैं साथ ही मैं पंचायत सचिवों के मांग के संबंध में पंचायत मंत्री से सचिवों की मांग के संबंध में स्वयं अवगत कराऊंगा सचिवों की मांग को रखूंगा एवं पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुष्यंत गिरी गोस्वामी द्वारा कहां गया कि पंचायत स्तर में ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा शासन की समस्त योजनाओं का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया जाता है |

पंचायत सचिव का शासकीय करण की मांग जायज है जिसे शासन को अवश्य पूरी करनी चाहिए सचिव संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन सरपंच संघ के अध्यक्ष पोषण लाल देवांगन संतराम ताराम सचिव सरपंच संघ एवं संतराम पिस्दा कोषाध्यक्ष भी उपस्थित हुए सरपंच संघ डौंडीलोहारा के द्वारा भी पंचायत सचिवों की मांग को जायज बताते हुए शासन को पंचायत सचिव की मांग पूरी करने इस पंडाल के माध्यम से सूचित किया गया तथा मांग पूरी नहीं होने पर सरपंच संघ भी समर्थन में हड़ताल पर उतरेंगे |

आज की हड़ताल में मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार गंजीर उपाध्यक्ष महेंद्र बाघमरिया रूपा कटघरे सचिव मेमन सिंह अटल सलाहकार देवलाल मालेकर जागेश्वर साहू पुरानीक जगनायक प्रवक्ता परसराम देशमुख शिवकुमार साहू अजय उर्वशा टुमन भालेंद्र हेमलता मानिकपुरी करुणा देवांगन दिनेश्वरी विश्वकर्मा जया मानिकपुरी राजेश्वरी पटेल खिलेश्वरी भूआर्य बलदाउ प्रसाद देवांगन रूपचंद यदुवंशी लचछन पटेल जितेन्द्र मालेकर रवि किरण यादव योगेश साहू विदेश जननायक भूपेंद्र यादव मोहित मांलेकर हेमंत केसरिया 120 ग्राम पंचायत के सचिव धरना प्रदर्शन स्थल पर डटे रहे।
