गंभीर घायल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सहकार्मियों ने दी 47 हजार की मदद

0
76
  • सरकारी कार्यक्रम की तैयारी के दौरान हुई थी जख्मी
    जगदलपुर शासन द्वारा आयोजित चित्रकोट महोत्सव एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह की तैयारी के दौरान घायल हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीरामणि कश्यप की शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है।. जबकि हीरामणि गंभीर रूप से घायल है और उसे डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया है। हीरामणि की यह दशा देख बस्तर संभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आपस में सहयोग राशि एकत्रित कर हीरामणि को आर्थिक सहायता पहुंचाई है।
    महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को बस्तर संभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने संघ की प्रांत अध्यक्ष रुक्मणि सज्जन, प्रांत उपाध्यक्ष पार्वती नाग, प्रांतीय महामंत्री लता तिवारी, प्रांत कार्यकारणी सदस्य नीलम हेमला एवं जिला अध्यक्ष रानी राव के साथ हीरामणि कश्यप से डीकेएस हॉस्पिटल में भेंट की। रुक्मणि सज्जन ने बताया कि हीरामणि कश्यप की स्थिति अत्यंत दुखद है, उसे हम बयान नहीं कर सकते। उनके परिवार का हौसला बढ़ाने हेतु बस्तर संभाग की सभी बहनों द्वारा जमा की गई सहयोग राशि 47 हजार 400 रुपए उनके अच्छे इलाज में सहयोग के लिए दी गई। रुक्मणि सज्जन, पार्वती नाग, लता तिवारी, नीलम हेमला व रानी राव ने हीरामणि कश्यप के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।