गरदा घाटी में हुई दुर्घटना में घायलों का हालचाल जानने मेकाज पहुंचे प्रत्याशी महेश कश्यप

0
31
  • ऑटो पलटने से दो बच्चों और एक महिला की हुई थी मौत, कई हुए हैं घायल
    लोहंडीगुड़ा महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं से भरी ऑटो के पलट जाने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए थे। घायलों को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस्तर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप मेडिकल कॉलेज जाकर घायलों से मिले और उनका हालचाल जाना।


श्रद्धालु ऑटो में सवार होकर चित्रकोट स्थित शिव मंदिर जा रहे थे। गरदा घाटी में अचानक ऑटो के पलट जाने से दो मासूम बच्चों समेत एक महिला की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज पहुंचाया गया। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल लोगों से मुलाकात की है। महेश कश्यप ने हादसे में घायल हुए लोगों के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी छत्तीसगढ़ के हर दुखी और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सभी घायलों का समुचित इलाज होगा और दंतेश्वरी मैया सब ठीक कर देंगी। इस दौरान महेश कश्यप ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने डिमरापाल अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया।