प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे महतारी वंदन योजना की पहली किश्त का‌ वितरण 10 मार्च को

0
30
  • भाजपा का प्रत्येक संकल्प व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारण्टी होगी पूरी : मद्दी

जगदलपुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिया गया प्रत्येक संकल्प व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पूरी होगी। आज 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महतारी वंदन योजना की पात्र महिला हितग्राहियों को योजना की पहली मासिक किश्त का वितरण किया जाएगा। जिसमें डीबीटी के माध्यम से कुल 655.57 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ में आरंभ की गई महतारी वंदन योजना साकार रूप लेगी। इसके तहत महिला हितग्राहियों के खाते में प्रति माह 1000 रुपए सीधे जमा होंगे। भाजपा के बस्तर लोकसभा संयोजक व पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए भाजपा राज्य सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट में 3000 करोड़ का प्रावधान किया है।

भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को आहूत पत्रवार्ता में श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की अभिनव पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है।महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र विवाहित महिलाओं को 12 हज़ार रूपए वार्षिक भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना न केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि यह सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए एक प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं में विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं भी इस योजना से लाभान्वित होंगी। श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रदेश में कुल 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 11,771 आवेदन निरस्त किए गये एवं अंतिम रूप में 70 लाख 12 हजार 600 पात्र आवेदकों की अंतिम सूची 1 मार्च को जारी की गई है। पात्र हितग्राहियों में ग्रामीण क्षेत्र के 57 लाख 89,086 आवेदन और शहरी क्षेत्र के आवेदन 12 लाख 23, 514 है। पात्र आवेदिकाओं में अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों की संख्या 20,81,375 है, वहीं अनुसूचित जाति की लाभार्थी संख्या 9,53,147 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थियों की संख्या 35,39,779 है। विशेष पिछड़ी जनजाति में लाभार्थियों का आंकड़ा 69,990 है। इसी तरह आवेदिकाओं में विवाहित महिलाओं की संख्या 58,96,034, विधवा महिलाओं की संख्या 9,90,137, परित्यक्ता महिलायें 1,06,407 एवं तलाकशुदा महिलाओं की संख्या 20,025 है। आवेदिकाओं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं की संख्या 9,11,024 है। पत्रवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याशरण तिवारी, श्रीधर ओझा, रजनीश पाणिग्रही, संजय पाण्डेय, नरसिंह राव, राजेंद्र वाजपेयी, आलोक अवस्थी, रोहित त्रिवेदी उपस्थित थे।