अज्ञात व्यक्ति का हुई पहचान दुर्ग के मोहलई का था मृतक

0
472

दुर्ग आईजी राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में थाना क्षेत्रों के प्रत्येक गांव का सायबर प्रहरी ग्रुप बनाया गया है जिससे पुलिस को मामलों की जांच एवं विवेचना तथा अन्य मामलों में बडी सहायता मिल रही है।

पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग (दुर्ग आईजी) पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन, एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा थाना अर्जुन्दा क्षेत्र के कुल 56 गांव का सायबर प्रहरी ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से ग्राम चौरेल में मिले अज्ञात शव की पहचान हो पाई।

 दिनांक 09.03.2024 को ग्राम पंचायत चौरेल के सरपंच लवन सिंह चन्द्राकर द्वारा फोन करके बताये कि ग्राम चौरेल निवासी कुंजलाल चन्द्राकर के कछार खार के खेत में अज्ञात पुरूष मृत पडा है कि सूचना पर थाना अर्जुन्दा टीम रवाना होकर मौके पर पहुंचकर, लोकेश्वर प्रसाद यादव द्वारा मर्ग इन्टीमेशन दर्ज कराने पर मर्ग क्र0 00/24 धारा 174 जा0फौ0 में देहाती मर्ग इन्टीमेशन दर्ज किया।

सूचक लोकेश्वर प्रसाद यादव जो ग्राम मोहलई में रहता है कृषि कार्य करता है जो कुंजलाल चन्द्राकर के कछार खार चौरेल में दो एकड खेत को रेग में लेकर रवि फसल धान लगाया है जिसे दिनांक 09.03.24 को सुबह पानी देखने आया था कि सुबह करीबन 07.30 बजे गैरेया मंदिर के पास दूसरे नंबर के खेत के मेड के कोना में किसी आदमी के रोने जैसा आवाज सुनकर गया तो देखा कि एक व्यक्ति खुला बदन लगभग 06 इंच पानी खेत में भरा था जिसमें चित हालत में पडा था जिसे देखकर लोकेश्वर प्रसाद मंदिर के पास जाकर वहां पर बैठे लोगों को बुलाकर उक्त पानी में डुबे व्यक्त्िाह को जीवित समझकर खेत के पानी के बाहर मेड में निकाले जिसका कुछ देर बार मौत हो गया जिसकी जानकारी सरपंच एवं ग्रामिणों ने दिये । जिनके द्वारा अज्ञात व्यक्ति विगत 2-3 दिनों से कम कपडे पहने हुए ग्राम चौरेल में घुम रहा था जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था कि रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।