हर्षोल्स के साथ मनाया गया ७५ वां स्वाधीनता दिवस

0
58

जगदलपुर.१५.८.२०२२
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा जगदलपुर के गांधी चौक गोलबाजार में सर्वप्रथम सेवादल के गॉर्ड ऑफ़ ऑनर के बाद कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, बलराम मौर्य,महापौर सफीरा साहू ने प्रातः ७ बजे गांधी चौक गोल बाजार, विधायक कार्यलय में ७.१५ बजे व स्थानीय राजीव भवन में ८ बजे ध्वजारोहण किया और समस्त सम्मानीय कांग्रेसजनों को इस लोकतंत्र के महापर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सन्देश का वाचन किया।

↪️ तत्पश्चात अपने उद्बोधन में कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज़ादी का यह पर्व हमारा गौरवशाली पर्व है कांग्रेस के सिपाहियों ने देश के हर कोने में आज़ादी की पुकार लगाई और एक ऐसा आंदोलन छेड़ा जो एक मिसाल बनकर मिल का पत्थर साबित हुआ जिससे ब्रिटिश हुकूमत की बुनियादें हिलने लगी और अंग्रेज सरकार के समझ में आने लगा कि अब हमारा अंत सुनिश्चित है उन्हें भारत के शहीद वीर सपूतों की दहाड़े उनके कानों में गूँजने लगी व मौत का डर भी सताने लगा जिसके चलते धीरे-धीरे पवित्र भारत की धरती छोड़ने मजबूर होने लगे तथा भारत से पलायन का दौर निरन्तर बढ़ने लगा भारत के उन शहीद वीर सपूतों को मेरा कोटिश-कोटिश नमन जिनके त्याग और बलिदानों से हमें आज़ादी मिली देश को गुलामी की ज़ंजीरों से आज़ादी दिलाने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते। बलराम मौर्य ने बताया कि देश उन वीर सपूतों का युग-युग तक ऋणी रहेगा जिनके त्याग तपस्या और बलिदानों ने खुली हवा में साँस लेने की आज़ादी दिलाई आज स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर हम उन सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा एवं गर्व से स्मरण करते है राष्ट्र के तिरंगे की छत्रछाया में देश के लिए देशवासियों के लिए जो सपने बुने तथा स्वाधीनता के महान संग्राम को जिन्होंने अपने त्याग और बलिदान की ज्योति से प्रकाशमान किया उन स्वतन्त्रता सेनानियों को शत् शत् नमन।

➡️ जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू जी ने भी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी पर प्रकाश डालते उनके देश भक्ति की भावना को याद करते नौजवानों के दिलों में वैसे जुनून व ज़ज़्बे की अलेख जगाने की बात कही और उन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के सन्देशों को कांग्रेसियों को बताया और कहा कि मित्रों स्वाधीनता आंदोलन का संघर्ष छग में भी बड़े बड़े शहरों के साथ साथ नगरों और कस्बों से होता हुआ आदिवासी बहुल्य बस्तर तथा सरगुजा में अपने अपने बलिदान का इतिहास रचता हुआ पूरे छग के रहवासी के दिलों की धड़कन में समाता चला गया छग के उन हज़ारों वीर सेनानियों के हम कृतज्ञ है जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूती दी जिन्हें शत् शत् नमन।।

इस गरिमामय ध्वजारोहण में वरिष्ठ कांग्रेसियों सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई,अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्य,नगर निगम/त्रि-स्तरीय पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।