कुसुमकसा __राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के तहत सड़क चौड़ीकरण व उन्नयन कार्य में नाली निर्माण में की जा रही कोताही व दिन में अनेकों मर्तबा हो रही विद्युत कटौती व मोहला मानपुर फीडर को कुसुमकसा में जोड़ने के विरोध में 15 मई बुधवार को कुसुमकसा के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा व ग्रामीणों की समस्या का समुचित समाधान ना होने पर 16मई गुरुवार को चक्काजाम करने का ज्ञापन कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी दल्लीराजहरा कार्यालय में दिया गया ,व्यापारी संघ कुसुमकसा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कुचेरिया ने बंद को समर्थन देने की बात कही
,शिवराम सिंद्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग 930के तहत जबसे सड़क चौड़ीकरण व उन्नयन का कार्य चालू हुआ है तबसे निर्माण एजेंसी के मनमानी व शासकीय मापदंड के अनुरूप कार्य ना होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है,मुख्य मार्ग के किनारे डॉ भूपेंद्र मिश्रा के मकान में बनी बाउंद्रीवाल को दो मर्तबा तोड़ने के बाद भी नाली का निर्माण आज पर्यंत तक चालू नही हो पाया ,कुछ जगह नाली का निर्माण अधूरा पड़ा है , मुख्य मार्ग से ग्राम की कुछ गलियों में जाने के लिए सड़क की ऊंचाई अधिक होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,नाली का निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने तथा
भीषण गर्मी के दिनो मे बिजली की बेतहाशा कटौती व मोहला मानपुर फीडर को कुसुमकसा सब स्टेशन में जोड़ने से ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नही हो पा रही है इसलिए मानपुर मोहला फीडर को कुसुमकसा सब स्टेशन से अलग किया जाए व बेतहाशा हो रही विद्युत कटौती को बंद करने की मांग प्रमुख है ज्ञापन देने शिवराम सिंद्रामें सरपंच ,संजय बैस जनपद सदस्य, डॉ भूपेंद्र मिश्रा ,अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य,नितिन जैन, डॉ टीकू राम साहू उपस्थित थे