प्रशासन को धोखे में रखने वाले डॉ. अक्षय पराशर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

0
69

डॉ. अक्षय पराशर के विरुद्ध हैं यह मामले:

● नियम विरुद्ध क्लीनिक संचालन

● शासकीय सेवक होते हुए शासकीय टेंडर में हिस्सेदारी

● शासकीय सेवक होकर निजी संस्था में पार्टनरशिप का लाभ

नियमों को ताक में रख कर प्रशासन को आंख दिखाने वाले सरकारी चिकित्सक को बर्खास्त करने आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ / जगदलपुर । आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अक्षय पराशर के विरुद्ध तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर कार्यवाही के संबन्ध में ज्ञापन दिया गया।

गौरतलब हो कि नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अक्षय पराशर द्वारा क्लिनिक एक्ट 2010 के अनुसार बिना पंजीयन चिकित्सकीय संस्थान संचालित करने के संबन्ध में तात्कालीन तहसीलदार द्वारा छापा मार कार्यवाही में दोषी पाया गया था।

तरुणा ने आगे बताया कि नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अक्षय पराशर द्वारा संविदा नेत्र विशेषज्ञ होते हुए संविदा के अधीन नेत्र विशेषज्ञ निजी प्रैक्टिस नही कर सकता इस क़ानून का उलंघन किया गया था। जिसपर तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन पत्र क्रमांक/वाचक/तह/2011 दिनांक 27/05/2021 के तहत वे दोषी पाए गए थे।

डॉ. अक्षय पराशर जोकि एक शासकीय कर्मचारी होते हुए शासकीय टेंडर प्राप्त किया गया था। शासन प्रशासन को धोखे में रखकर यह कृत्य सिविल सेवा आचरण 1965 के तहत प्रतिकूल है।डॉ. अक्षय पराशर द्वारा नेत्र चिकित्सक नियुक्ति अवधि में विभागीय जांच से लवकर धोखाधड़ी और शासन से दोहरा लाभ लेकर जेके ऑप्टिकल संस्थान में पार्टनरशिप होना पाया गया था।

तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार डॉ. अक्षय पराशर नेत्र विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए नियम विरुद्ध आदेश क्रमांक 549 दिनांक 19/08/2021 जारी किया गया था। साथ ही राजपत्र में प्रकाशित अनुज्ञापन अधिनियम 2010 के विरुद्ध भी आदेश जारी कर बचाने का प्रयास किया गया था।

आम आदमी पार्टी माननीय कलेक्टर महोदय से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि डॉ. अक्षय पराशर के विरुद्ध प्रशासन को प्राप्त उक्त शिकायतों पर कार्यवाही शासन – प्रशासन स्तर पर पूर्णतः ईमानदारी से करते हुए दोषी चिकित्सक को तत्काल बर्ख़ास्त करें साथ ही समस्त मामलों में संरक्षण देने वाले अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के साथ जिला महिला अध्यक्ष आरती पटनायक,विधानसभा अध्यक्ष शुभम सिंह,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नवनीत सराठे,सोशल मीडिया अध्यक्ष धीरज जैन, मोहसिन खान,जशपाल शर्मा ,संतोष विश्वकर्मा समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।