- नगर निगम ने चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में आयोजित की वर्कशॉप
जगदलपुर नगर पालिक निगम द्वारा राज्य शासन की योजना के तहत भवनों के नियमितीकरण के संबंध में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला शहर के व्यवसायियों के लिए आयोजित थी। साथ रखा कार्यशाला में महापौर सफीरा साहू, पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव, राजस्व सभापति राजेश राय, नगर निगन आयुक्त दिनेश कुमार नाग, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष शर्मा, महामंत्री विमल बोथरा तथा बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। कार्यशाला में महापौर सफीरा साहू ने कहा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भवनों का नियमितीकरण तय दिशा निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।
तय दस्तावेजों के साथ आवेदन करने पर भवनों का नियमितीकरण किया जा रहा है। शासन की इस महती योजना का लाभ अवश्य उठाएं। महापौर ने शासन की ओर एक महती योजना मितान योजना का लाभ उठाने समस्त व्यवसायियों से अपील कर इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। उन्होंने शहर की साफ सफाई में व्यवसायियों से सहयोग की अपेक्षा की। मेयर ने कहा कि आप अपनी दुकानों व अपने घरों का कचरा पृथक पृथक कर कचरा वाहन में डालें। साथ ही अपने आसपास के लोगों को कचरा को सूखा व गीला कचरे को अलग अलग रख वाहन में डालने के लिए प्रेरित करें। महापौर ने नगर निगम के करों का भुगतान समय सीमा में करने की भी अपील की। वहीं आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने भवन नियमितीकरण के संबंध में विस्तार से अपनी बात शहर के व्यवसायियों के समक्ष रखी। आयुक्त ने शासन की गाइडलाइन व आवश्यक दस्तावेज के संबंध में जानकारी दी।आयुक्त ने बताया कि नियमितीकरण स्वामी के पट्टे वाली जमीन पर भवन अनुज्ञा, अनुमति व बिना अनुमति के बने मकान व भवन अनुज्ञा अनुमति से ज्यादा निर्माण करने वाले मकानों का नियमितीकरण करने का प्रावधान है। आयुक्त ने भवन नियमितीकरण की अन्य जानकारी कार्यशाला में दी। व्यापारियों ने भवन नियमितीकरण के संबंध में अपने सवाल रखे तथा शासन की योजनाओं के विषय में जानकारी ली। कार्यशाला में बस्तर आफ चेंबर के अध्यक्ष मनीष शर्मा, पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव, राजस्व सभापति राजेश राय ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के विमल बोथरा, पंकज सिंघल, चांडक, नवरत्न जलोटा, पुखराज बोथरा, महेद्रकांत संघाणी, श्याम सोमानी, राजकुमार दंडवानी, भंवर बोथरा, सुनील दंडवानी, श्रीचंद लुनिया, राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग, सहायक अभियंता धर्मेंद्र मिश्रा व व्यापारी उपस्थित थे।