डौंडी ब्लाक में उपद्रवी गजराजों से प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने पहुंचे “सांसद” मोहन मंडावी

0
950

डौंडी – डौंडी ब्लाक में उपद्रवी गजराजों से प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने पहुंचे “सांसद” मोहन मंडावी एवं उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार, जिला महामंत्री प्रमोद जैन एवं डौंडी मण्डल अध्यक्ष मनीष झा द्वारा दौरा किया गया |

देखें विडियो डीएफओ ने किसान प्रभावितों के साथ क्या जानकारी साझा की –

डीएफओ के माध्यम से प्रभावित हुए किसानों को बताया गया कि शासन द्वारा किस प्रकार उनके नुकसान की भरपाई और समस्या का निराकरण किया जायेगा जब यह जानकारी दे रहे थे उस समय वन विभाग के रेंजर और नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2-831x1024.png

डौंडी ब्लाक के हाथियों के उपद्रव से ग्राम सुरडोंगर, जपकसा, खुर्सीटिकुर एवं लिमहूडीह के लगभग 67 किसान प्रभावित हुए है और करीब 50 एकड़ से अधिक कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है | छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 9000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान देने की बात

कही गई थी जिसे लेकर किसान असंतुष्ट लगे | इसी बीच विधायक अनिला भेड़िया द्वारा भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया था जहाँ उन्होंने 15000 रुपये प्रति किसान को देने की बात कही थी |  

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

हाथी Schedule 1 के अंतर्गत आता है जिसे मारा भी नहीं जा सकता प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी अभी लिमहूडीह जंगल के पीछे है |    

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png