- वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर शुक्ला ने बुलंद की आवाज
- बकावंड के फारेस्ट रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग
बकावंड वन परिक्षेत्र बकावंड में छंटाई के नाम पर पेड़ों की बेतहाशा अवैध कटाई और निर्माण कार्यों में गड़बड़ी को लेकर बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य पं. उमाशंकर शुक्ला ने आवाज बुलंद की है। उन्होंने बकावंड फारेस्ट रेंज में हुई अवैध कटाई तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी के निगहबानी में कराए गए व कराए जा रहे तमाम निर्माण कार्यों की जांच और वन परिक्षेत्र अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग राज्य शासन से की है।
उल्लेखनीय है कि बकावंड परिक्षेत्र के जुनावनी, झार उमरगांव, उलनार, कोसमी आदि गांवों के जंगलों में पेड़ों की सूख चुकी डंगालों की छंटाई की आड़ में कीमती प्रजाति के पेड़ों की अवैध कटाई जोरों से चल रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी राजकुमार ध्रुव तथा अन्य वन्यकर्मियों की इसमें मिलीभगत है। इस अधिकारी के संरक्षण में लकड़ी माफिया जंगलों का तेजी से सफाया करते जा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और वन सुरक्षा समितियों के पदाधिकारियों की शिकायत को रेंजर श्री ध्रुव अनसुना कर देते हैं. जंगलों को खाली मैदान में तब्दील किया जा रहा है। इस खाली जमीन पर लोग अवैध कब्जा भी करने लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. उमाशंकर शुक्ला ने जंगलों को उजाड़े जाने पर गहरी चिंता जताई है तथा क्षोभ व्यक्त किया है। पं. शुक्ला ने कहा है कि कभी घने जंगलों से आच्छादित रहा बस्तर अधिकारियों की स्वार्थलिप्सा के कारण पेड़ों से विहीन होता जा रहा है। विभागीय अधिकारी लकड़ी तस्करों से सांठगांठ कर जंगलों का सफाया करने पर तुले हुए हैं। पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। पं. उमाशंकर शुक्ला ने इस अवैध कटाई और पर्यावरण को पहुंचाई जा रही क्षति को लेकर सरपंच पंचों तथा ग्रामीणों की चिंता को जायज बताते हुए कहा है कि अब बस्तर के लोग जागरूक हो चले हैं, इसलिए अधिकारी मनमानी करने से बाज आएं।
पं. उमाशंकर शुक्ला ने धर्म स्थलों तथा विभाग से जुड़े विभिन्न निर्माण कार्यों में भी रेंजर श्री ध्रुव द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर कड़ी नाराजगी जताई है। पं. शुक्ला ने कहा है कि कुछ दिनों पहले ही बकावंड वन परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत धार उमरगांव और आसना वन के जंगलों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कैम्पर मद से कराए जा रहे तटबंध कार्य में भारी अनियमितता बरती जाने की शिकायत सामने आई थी। इसके पहले ग्राम कोसमी के एकटा गुड़ा पारा में देवगुड़ी संधारण कार्य में भी रेंजर पर भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। पं. शुक्ला ने कहा है कि रेंजर श्री ध्रुव कांग्रेस सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पं. उमाशंकर शुक्ला ने बताया कि वे राज्य शासन को पत्र भेजकर रेंजर के खिलाफ जांच बिठाने और कड़ी कार्रवाई की मांग उठाएंगे।