जगदलपुर शहर के सबसे पुराने एवं बड़े चर्च होने के कारण लालचर्च में गरीबों, अनाथों, निशक्तों, विधवाओं व बुजुर्गों को क्रिसमस एवं नए साल की खुशी में विशेष रूप से क्रिसमस गिफ्ट दिए और भोजन कराया। चंदैया मेमोरियल मेथाडिस्ट एपिस्कोपल लालचर्च के प्रांगण में मसीह समाज के सभी गरीब विधवा अनाथ निशक्तजनों को महिला समिति की ओर से क्रिसमस गिफ्ट बांटा गया। गिफ्ट पाकर लोग प्रसन्न हुए और अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि निश्चित ही प्रभु हमारे उद्घार के लिए इस दुनिया में आए। सभी लोगों ने चर्च के प्रमुखों के साथ भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर बिशप डॉ. एस. सुना, पास्टर लारेंस दास प्रापर्टी कमेटी के अध्यक्ष रत्नेश बेंजामिन विशेष अतिथि थे। महिला समिति की अध्यक्ष प्रवीणा पौलूस, शिखा नादन, सुलभा चौधरी, सुषमा बाघ, नैरिस विवेकानंद, वेरोनिका दानी, शीला राव आदि उपस्थित थीं।