स्वास्थ्य मंत्री के ठोस आश्वासन के बाद एन. एच. एम. के स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित….कर्मचारी आज से ड्युटी पर

0
925

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर – 29-Sep-2020

आज से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर….

छ.ग. प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर एन.एच.एम. एवं छत्तीसगढ़ एडस नियंत्रण कार्यक्रम मे कार्यरत समस्त स्वास्थ्य संस्था के अधिकारी/कर्मचारी डाॅक्टर, नर्स, लैब तकनिशियन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, फार्मास्स्टि, काउंसलर, डेेंटल सहायक, जेएसए, डाटा मैनेजर, अकाउंट मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर, जेएसए आदि 19/09/2020 से अपनी एक सूत्रीय मांग छ.ग. राज्य के 13000 स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितिकरण को लेकर लगातार हडताल कर रहें थे। स्वास्थ्य मंत्री के ठोस आश्वासन के बाद सोमवार को हडताली कर्मचारियों ने प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक रूप से कार्य पर लौटने हेतु उपस्थिति दिया।

ज्ञात हो कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियो के हडताल मे चले जाने के कारण जिले मे स्वास्थ्य सेवाए बद से बदतर हो गई थीं। जिले के कई उपस्वास्थ्य केन्द्रो तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरो मे ताला जडा हुआ था। साथ ही जिला अस्पताल , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे कार्यरत कर्मचारियों के हडताल मे जाने के कारण जिले के लोगो को स्वास्थ्य सेवाए नही मिल पा रही थीं। इनके द्वारा किये जाने वाला कार्य टीकाकरण, गर्भवती जांच, परिवार कल्याण का साधन जैसे कापर-टी, पीपीआईयुसीडी लगाना ,कुष्ट रोगो की पहचान करना व उनका ईजाज स्टार्ट करना, टीबी मरीजो को खोजना एवं उन्हे ठीक करने के लिए उनका ट्रीटमेंट स्टार्ट करना, एचबी चांच करना, डायबीटीज एवं हाईपरटेंशन के मरीजो को खोजना और उनका ट्रीटमेंट स्टार्ट करना, ब्रेस्ट एवं सरवाईकल कैंसर की स्क्रीनिंग करना उन्हे उच्च संस्थान रेफर करना , जन्मजात विकृति वाले बच्चो को इलाज के लिए सही जगह ले जाना, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य की देखभाल करना, एचआईवी टेस्ट करना एवं एचआईवी पाजीटीव को एआरटी सेंटर भेज उनका ट्रीटमेंट स्टार्ट करना, घर प्रसव को रोकना, ब्लड स्लाईड, गर्भवती महिलाओं को पोषाण आहार के साथ-साथ रहन-सहन के तरीके समझााना, स्तनपान करवाना सिखाना,प्रसव करवाना, योग करवाने, टीबी के लिए सीबीनाट टेस्ट इत्यादि के साथ-साथ कोरोना जांच जैसे सबसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहा था। जिसके कारण पुरे जिले मे स्वास्थ्य सेवाएॅ बदहाल हो गई थीै।
जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुख्या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ए.आर. गोटा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम मे कार्यरत समस्त संविदा अधिकारी/कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांग नियमितिकरण के लिए 19/09/2020 से लगातार हडताल कर रहे थे। आज दिनांक 28/09/2020 को हड़ताल को स्थगित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे अपनी उपस्थिति दिए है कल से सभी अपने कार्यस्थल पर सेवाएं देंगें।

संघ के जिला इकाई अध्यक्ष प्रदीप देवांगन , उपाध्यक्ष डॉ. सतीश उसेंडी, एवं प्रवक्ता डाॅ कुंवर उसेंडी ने बताया कि हम अपनी मांग नियमितिकरण के लिए दिनांक 19/09/2020 से लगातार हड़ताल कर रहे थे। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने हमारे संघ के प्रांतीय टीम को नियमितिकरण के लिए ठोस आश्वासन दिया है। इसलिए हमारे संघ के प्रांताध्यक्ष श्री हेमंत सिन्हा द्वारा कोरोना काल को देखते हुए मानवता के नाते आम जनो को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हड़ताल स्थगन का फैसला लिया गया है। जिसके तारत्म्य मे हम जिले के संविदा कर्मचारी हड़ताल को स्थगित कर रहें हैं। नियमितिकरण के लिए जरूरत पडी तो हम दोबारा मैदान में उतरेंगे।