दैवेभो कर्मियों की बर्खास्तगी का लवेक संघ ने किया कड़ा विरोध

0
76
  • शासकीय लघुवेतन कर्मचारी संघ ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर बस्तर जिला शिक्षा विभाग में अवैधानिक रूप से नियुक्त किए गए 276 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की बर्खास्तगी का छ्ग शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ ने विरोध किया है। संघ पदाधिकारियों ने बस्तर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौंपकर इन 276 कर्मचारियों की फिर से बहाली की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जगदलपुर के अधीन वर्ष 2015-16 से सेवा देकर अब तक मजदूरी दर पर वेतन पाते आ रहे वाले आर्थिक रूप से अत्यंत ही कमजोर तबके के कर्मचारियों को बिना कोई पूर्व सूचना दिए एकतरफा सेवा से पृथक कर दिया गया है। इन कर्मचारियों की संख्या लगभग 276 है। कर्मचारियों को दैनिक मजदूर दर पर ही वेतन का भुगतान किया जा रहा था। 6 से 8 वर्षों से निरंतर मजदूरी दर पर अपनी सेवाएं देते आ रहे इन 276 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सेवमुक्त कर दिए जाने से उनके परिवारों के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या आ गई है।

  • जरूर दिलाएंगे इंसाफ : लखेश्वर बघेल
    बस्तर विधायक बघेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में वे जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें प्रभावित दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराएंगे। निश्चित रुप से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को न्याय मिलेगा। साथ ही जो अधिकारी इसमें सम्मिलित उनके खिलाफ कार्यवाही कर कर्मचारीयों को न्याय दिलाया जाएगा।