गंगा मैया प्रगण में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार

0
65

बालोद, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी स्टेट प्लॉन आफ एक्शन के अनुसार जिला न्यायाधीश बालोद डॉ० प्रज्ञा पचौरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के निर्देशानुसार एवं श्रीमती सुमन सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन में गंगा मइया मंदिर प्रांगण झलमला मे शारदीय नवरात्र को आयोजित मेला के अवसर पर दिनांक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद द्वारा विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु स्टॉल लगाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा संचालित योजनाएं नालसा की योजनाएं आपदा पीडितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम विधिक सेवाएं योजना 2010 तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015. मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 तथा एसिड + हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना 2016 के संबंध में इसके अतिरिक्त पीडित क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2018 महिला हेल्पलाईन की जानकारी, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005 साइबर क्राईम से बचाव, निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने आदि के संबंध में बैनर के माध्यम से विधिक जानकारी प्रदान की जा रही है एवं सरल कानूनी शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य देखरेख अधिनियम 2017 अन्य पुस्तकों के माध्यम से भी विधिक जानकारी प्रदान किया जा रहा है। उक्त स्टॉल का अवलोकन दिनांक 17.10.2023 माननीय जिला न्यायाधीश बालोद डी० प्रज्ञा पचौरी, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के द्वारा किया गया। माननीय जिला न्यायाधीश के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुगण को विधिक जानकारी एवं विधि से संबंधित पुस्तकें एवं

पाम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर  किरण कुमार जांगड़े, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट बालोद, श्रीमती सुमन सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद, व्यवहार न्यायाधीगण सुश्री कोनिका यादव, कुमारी माधुरी मरकाम श्री हेमतराज घुमे एवं पी०एल०वी० उपस्थित रहे।