कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में छाए रहे बजरंग बली

0
479
  • सांसद दीपक बैज ने बजरंग बली के जयकारे से कांग्रेस की ‘वानर सेना’ में भर दिया गजब का जोश
  • जयकारा लगाकर चुनाव में जीत का संकल्प लिया कार्यकर्त्ताओं ने

अर्जुन झा:-

जगदलपुर यहां आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बजरंग बली छाए रहे। बस्तर के सांसद दीपक बैज ने बजरंग बली का जयकारा लगवाकर कांग्रेस की वानर सेना को जोश से लबरेज कर दिया। जयकारे से पैदा हुए हाई जोश के साथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आसन्न चुनावों में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लेकर लौटे। जगदलपुर के कृष्णा गार्डन के सभागृह में 2 जून को कांग्रेस का बस्तर संभाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्रीगण, सांसद दीपक बैज समेत अनेक वरिष्ठ नेता सम्मेलन में पहुंचे थे। लोकसभा और विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आयोजित इस सम्मेलन को सियासी नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है। सम्मेलन के उद्घाटन के बाद सांसद दीपक बैज का भी उदबोधन हुआ। बैज ने मौजूद कार्यकर्ताओं से बजरंग बली के जयकारे चार बार लगवाए। प्रत्यत्तर में सभागृह बजरंग बली के जय घोष से गूंज उठा। जयकारा लगाते कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। कांग्रेस की वानर सेना माने जाने वाली कार्यकर्ताओं की फौज का जोश हाई हो उठा। सारे कार्यकर्त्ता दोगुने उत्साह के साथ आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने संकल्पित दिख रहे थे। बैज ने अपने भाषण में भाजपा के पंद्रह सालों के कुशासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा महज साढ़े चार साल में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों, मुख्यमंत्री बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं का विशेष रूप से जिक्र किया। उन्होंने कहा की आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कार्यकर्त्ताओं और प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश को सफलतम नेतृत्व प्रदान किया है। बघेल शांति, सुरक्षा, विकास, गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी समुदाय को को ध्यान में रखकर लगातार काम करते आ रहे हैं। बस्तर में महज चार साल के भीतर जो बदलाव आया है, वह आपके सामने है। बस्तर में अमन और तरक्की की बयार बह रही है। सांसद बैज ने कहा के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं के सदप्रयासों से अब जनता का विश्वास और भरोसा कांग्रेस के प्रति काफी बढ़ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे आत्मविश्वास और लगन के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

दूर तक गूंजेगा बजरंग बली का यह जयकारा

सांसद दीपक बैज एक उच्च शिक्षित जनप्रतिनिधि हैं। कांग्रेस के मैदानी सिपाही के रूप में सियासी पारी की शुरुआत कर इस मुकाम तक पहुंचे सांसद दीपक बैज जब कोई बात बोलते हैं, तो उसके पीछे गूढ़ रहस्य छुपा रहता है। उन्होंने सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं से बजरंग बली के जयकारे यूं ही नहीं लगवाए। इसके जरिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साह से पूरित कर भाजपा के लोगों को करारा जवाब दिया है। श्री बैज कार्यकर्त्ताओं को ही पार्टी की असली ताकत और सेना मानते हैं। बजरंग बली के जयकारे लगवाकर उन्होंने कांग्रेस की वानर सेना का ही जयघोष किया। इसके पीछे उनका दूसरा संदेश भाजपा के लिए भी था। ज्ञात हो कि भाजपा हमेशा कांग्रेस पर हिंदू और सनातन विरोधी होने का तोहमत लगाती रहती है। बजरंग बली के जयकारे लगवाकर सांसद दीपक बैज ने भाजपा के इस आरोप की हवा भी निकाल दी है। सम्मेलन समाप्ति के बाद सभागृह से बाहर निकल रहे कांग्रेस के स्थानीय दर्जनों नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को यह कहते सुना गया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस की वानर सेना असली ताकत दिखाएगी। कार्यकर्त्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद दीपक बैज की बातों से उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है और अब वे पार्टी प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएंगे।

जुमे को रिलीज हुई कांग्रेस की ट्रेलर

बॉलीवुड की फिल्में अमूमन जुमे ( शुक्रवार ) के दिन ही रिलीज होती हैं। इसके पीछे मुंबईया फिल्म निर्माताओं की लॉजिक क्या है, ये तो वे ही बेहतर जानते हैं, मगर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी वर्ष 2024 की अपनी सियासी फिल्म की ट्रेलर भी जुमे के दिन 2 जून को जगदलपुर में रिलीज कर दी। यह ट्रेलर फिल्म के सुपरहिट होने का अहसास करा गई। आयोजन में सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ही नहीं, बल्कि सैकड़ों ग्रामीण भी स्वस्फूर्त होकर पहुंचे थे। इससे जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ के सियासी पर्दे पर कांग्रेस फिर सुपर डुपर हिट होने जा रही है। कांग्रेस की इस ट्रेलर ने भाजपा खेमे की बेचैनी बढ़ा दी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर कांग्रेस के इस सम्मेलन के ठीक पहले बस्तर संभाग का धुंआधार दौरा चार दिनों तक करते रहे। श्री माथुर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे, लेकिन उनके चार दिनी बस्तर दौरे की उतनी चर्चा नहीं हुई, जितनी चर्चा कांग्रेस के एकदिनी सम्मेलन की हो रही है।