- चित्रकोट के विधायक बेंजाम ने बास्तानार -2 और पनेड़ा में नल जल योजना के लिए किया भूमिपूजन
लोहंडीगुड़ा चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम ने बास्तानार विकासखंड के ग्राम बागमुंडी पनेड़ा में 185 लाख रु. की लागत से एवं ग्राम पंचायत बास्तानार -2 में 209 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित सिंगल विलेज नलजल प्रदाय कार्य का भूमिपूजन किया।विधायक बेंजाम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जो काम हो रहा है इसमें एक बड़ी पानी टंकी का निर्माण होगा और पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की हमारी कांग्रेस सरकार आदिवासियों की भलाई का काम निरंतर करती आ रही है। सही मायने में कहा जाए तो भूपेश बघेल सरकार आदिवासियों की सरकार है। उन्होंने ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के कार्य को अच्छे से पूर्ण कराने के लिए ठेकेदार को सहयोग करने हेतु आग्रह करते हुए कहा कि बिना ग्रामीणों के सहयोग से कोई काम सफल नहीं होता। कार्य को अच्छे से कराने के लिए ग्रामीणों सहयोग बहुत जरूरी है। बेंजाम ने आगे कहा कि भाजपा के 15 सालों के कामकाज की तुलना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के चार साल के कार्यों से की जाए तो निश्चित ही इन चार वर्ष में विकास कार्य ज्यादा हुए हैं। पिछली सरकार के जनप्रतिनिधियों ने अगर ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखकर कार्य किया होता, तो आज हमें इतनी मेहनत करनी नही पड़ती। उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग सहित पूरे प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाकों में पिछले साढ़े चार के दौरान हमारी कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए कार्यों पर नजर डालें तो स्पष्ट हो जाता है कि भूपेश बघेल सरकार वास्तव में आदिवासीयों की ही सरकार है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आगामी चुनाव में भाजपा के बहकावे में न आते हुए आदिवासी हितैषी कांग्रेस को ही पुनः सत्ता सौंपें। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुंदर सोढ़ी, सरपंच बागमुंडी पनेड़ा चमरा राम, सरपंच बास्तानार 2 कनकलता वेक, उपसरपंच शत्रुघन कवासी, जोगा गावड़े, दिनेश कुमार, गुलूड़ी गावड़े समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।