श्रमिक संघ “इंटक” द्वारा धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

0
122

विभिन्न प्रतियोगिताएं कराकर विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

महिलाओं द्वारा निकाली गई मशाल रैली

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल एनएमडीसी परियोजना में मजदूरों के हितों के लिए गठित मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन “इंटक” ने अपने कार्यालय श्रमिक सदन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता केक बनाओ प्रतियोगिता रस्सा खींच की प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें क्रमशः प्रथम पुरस्कार 2000 द्वितीय पुरस्कार 1500 तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए रखी गई थी।

नगर परिवार की प्रत्येक आयु वर्ग की छात्राओं, गृहणियों द्वारा अपनी प्रतिभा तथा अभिव्यक्ति को आकर्षक एवं स्वादिष्ट केक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। केक प्रतियोगिता के निर्णायक गण सुविख्यात शेफ प्रतिमा पाल, शुभम दत्ता, आनंद साय पाल थे। ततपश्चात मातृशक्तियों के दो समूहों के मध्य रस्सा खींच प्रतियोगिता आयोजित की गई। मातृशक्तियों कि शक्ति के आगे मजबूत रस्सा भी नतमस्तक हो गया, और मध्य से विखंडित होने के कारण दोनों दलों को विजयी घोषित कर दिया गया। ततपश्चात मातृशक्तियों की जागरूकता एवं शक्ति की प्रतीक स्वरूप विशाल मशाल रैली निकाली गई। इस रैली का समापन श्रमिक सदन में किया गया। पूरे कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक समारोह का आयोजन के साथ किया गया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी बड़े बचेली अरुण सोम, विशिष्ट अतिथि शा अरविंद महाविद्यालय की प्राचार्य शारदा दर्रो, मीना मंडावी, कश्यप, नीति सिंह के करकमलों से पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए. के. सिंह द्वारा बधाई दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनियन के समस्त मातृशक्तियों, सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।