पूरे प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस का किसानों के प्रति अहितकारी रविये को लेकर आक्रोशित विरोध प्रदर्शन, हल्ला बोल , अब न्याय के लिये लड़ाई अंत तक लड़ेगे- आम आदमी पार्टी

0
301

नारायणपुर – सैय्यद वली आज़ाद

पूरे प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस का किसानों के प्रति अहितकारी रविये को लेकर आक्रोशित विरोध प्रदर्शन, हल्ला बोल , अब न्याय के लिये लड़ाई अंत तक लड़ेगे- नरेन्द्र नाग अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर ।

केंद्र तीनों काले किसान कानून तुरंत वापस ले व किसानों को नक्सली व खालिस्तानी कहना बंद कर माफी मांगे, किसानों का हक लेकर ही दम लेंगे – समीर खान

कांग्रेस की वादाखिलाफी व दिखावा के विरोध में जंगी प्रदर्शन * – शन्नी गावडे , आम आदमी पार्टी ब्लाक अध्यक्ष नारायणपुर

नारायणपुर आम आदमी पार्टी ने किसानों के साथ राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विरोध में सभी जिला मुख्यालय में आज २४जनवरी२०२१ को जंगी विरोध प्रदर्शन किया ।

बखरूपारा बाजार चौक नारायणपुर मे जंगी सभा व किसानों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया।सभी विधानसभा व ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी किसानों की मांग व परेशानियों को लेकर धरना प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार नारायणपुर को ज्ञापन सौंपा ।

केंद्र सरकार ना ही तीनों काले कानून वापस ले रही है और ना ही राज्य सरकार किसानों से किये गये वादे निभा रही है। भाजपा सांसद ने खैरागढ़ में व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कांकेर में अपमानजनक बयान देकर कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान नहीं बल्कि नक्सली और खालिस्तानी हैं ।

नरेन्द्र नाग ने सख्त लहजे में कहा कि कब तक केंद्र सरकार अपने कारोबारी मित्रों के हित में कानून बनाती रहेगी। राज्य सरकार सिर्फ दिखावा कर किसान हितोषी बनने का ढोंग कर रही है। भाजपा अपनी ओछी हरकतों से बाज आये व अन्नदाताओं से तुरंत माफी मांगे ।

सुरजीत ठाकुर ने कहा की हमारे अन्नदाता से धान खरीदी में हो रही परेशानी दूर करे । धान खरीदी की समय सीमा भी बढ़ा दी जानी चाहिए।

समीर खान आन्दोलन प्रभारी नारायणपुर ने कहा की बारदाने की व्यवस्था कर एक मुश्त रकम अदायगी की व्यवस्था की जानी चाहिए , नहीं तो हम अपनी आवाज और बुलंद कर जनता के बीच जायेगे।

आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के साथ आम जन की भी भागीदारी रही और सभी नेअधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन में प्रदेश संगठन के पदअधिकारी व नारायणपुर जिले के प्रभारी समीर खान जी मासूकपासा जाहिदा जफरअली उमेश पोटाई सुरजीत ठाकुर लोकेश बसेरा शन्नी गावडे रोहित नाग दिलीप नाग मनकुर पोटाई किशोर कवाची नीलू समरथ नरेन्द्र समरथ कृष्णा दुग्गा दशरथ आचला अमरसिंह कचलाम देवा पांडे रामदेर करंगा नगरू सलाम पंडीराम करंगा सीताराम मंडावी घनश्याम गावडे गौतम उसेन्डी दसरथ आचला जगनाथ नेताम विक्रम नेताम संतोष समरथ केसरीलाल समरथ आदि ने शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाया।

आम आदमी पार्टी ने अपील की है कि धान खरीदी में अनियमितता, बारदाने की कमी, खरीदी समय सीमा कम होना व भुगतान को लेकर जो किसान साथियों की समस्याएं है उन्हे तुरंत दूर करे अन्यथा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ अपना आंदोलन और तेज करेगी।