आवश्यकता को देखते हुए बढाई जाएगी सीट
चयनित बच्चों के सभी पालको ने जमा कर दिए हैं सभी दस्तावेज
बस्तर ब्लॉक में खुले स्वामी आत्मा नन्द उत्कृट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों के प्रवेश की सूची को लेकर चयनित बच्चों के पालको ने विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह सेंगर के नेतृत्व में बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल से मुलाकत कर सूची निरस्त नही करने की माँग की। पालक नरसिंह नागेश, अर्जुन कश्यप ने कहा कि चयन सूची में पूरे नियम का पालन किया गया है। सूची जारी होते ही पालको ने निजी शालाओ से अपने अपने बच्चों की टीसी कटवाकर जमा कर दिया गया है। उसके बाद सूची निरस्त होने की अफवाह को देखते हुए पालको ने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि अगर अभी सूची में फेरबदल किया जाता है तो चयनित बच्चो को दुबारा उसी स्कूल में प्रवेश के लिए काफी परेशानी होगी। विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह सेंगर ने बात रखते हुए कहा कि काफी जदोजहद के बाद विधायक लखेश्वर बघेल जी के अथक प्रयास से सरकार ने ऐतिहासक निर्णय लेते हुए स्कूल की स्वीकृति की है।जिसका सभी ओर स्वागत किया जा रहा है। लोगो की बात सुनकर विधायक बघेल ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो सीटे बधाई जाएगी चयनित बच्चो को सूची नही होगी निरस्त विधायक दिया दिया आस्वासन। जन भावनाओ का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस अवसर पर दिलीप सिंह सेंगर,अनिल परिहार शालीना सैमसन, नवीन शुक्ला ,डॉ व्ही एस राजूपत ,गोपाल राजपूत, नरसिंग नागेश,संजय पाण्डेय , मनोज सिंह ,रेनू राम भारद्वाज, अर्जुन सिंह कश्यप, ,नगेन्द्र सिंह ,प्रदीप तिवारी,जितेंद्र तिवारी, बिट्टू परिहार, सुधीर मिश्रा ,अनिल खण्डालकर , हृदय नारायण तिवारी तथा अन्य पालक उपस्थित थे |