विधायक जैन और कांग्रेसजनों ने किया सांई की पालकी का स्वागत

0
50
  • गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
  • ऊं साई नमो नम: के जयघोष से गूंज उठा विधायक कार्यालय

जगदलपुर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने शहर में सांई बाबा की पालकी यात्रा निकाली। संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन ने अन्य कांग्रेसजनों के साथ विधायक कार्यालय के सामने पालकी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक कार्यालय ओम सांई नमो नमः के घोष से गूंजता रहा।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं राज्य शासन के संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सभी श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सांई बाबा की जीवन हमें श्रद्धा और सब्र के साथ जीवन जीने की सीख देता है। सांई बाबा ने जात पात से उपर उठकर मानव सेवा की महत्वपूर्ण सीख दी। सांई बाबा के ऐसे ही नेक विचारों के कारण आज पूरे विश्व में उनके अनुयायी विद्यमान हैं। इस अवसर पर विधायक रेखचंद जैन के साथ संगीता जैन, रमेश जैन, संतोष जैन, अनिल जैन, नगर निगम की सभापति कविता साहू, पार्षद राजेश राय, पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, कमलेश पाठक, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, विक्की निषाद, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव सायमा असरफ, विनोद कुकडे, धर्मेंद्र चौहान, इदरीश खान, अभय प्रताप सिंह, गौतम कुमार समेत अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।