गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चो ने दिखाई मनमोहक प्रस्तुति

0
252

दल्लीराजहरा प्ले नर्सरी, नर्सरी, मिडिल एवं हाई स्कूल संचालित लिटिल बड्स एकेडमी में 75 व गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ समस्त पालकगण एवं नर्सरी प्राइमरी से हाई स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे । झंडा फहराने का कार्यक्रम मे प्राचार्या श्रीमती विजया खान के साथ समस्त पालक शिक्षक समिति के सदस्य एवं स्कूल स्टाफ भी सम्मिलित रहे । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रमों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई । बच्चों के मनमोहक नृत्य को देखकर पालक काफी उत्साहित रहे । प्रोग्राम का संचालन श्रीमती शाइनी मैथ्यू एवं नेहा पासवान द्वारा शेख नबी खान की अध्यक्षता में किया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक स्पीच भी दिया गया ।

पालक शिक्षक समिति के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पालकों को उद्बोधित किया गया । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों की प्रस्तुति ने पालको का दिल जीत लिया । कार्यक्रम का समापन स्कूल की प्राचार्या श्रीमती विजया खान द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण देकर उपस्थित सभी पालकगण एवं पालक शिक्षक समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त कर किया गया । साथ ही स्कूल प्रबंधन ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया गया ।