राजहरा बाबा मेला में साइबर मंडई रथ से लोगों को किया जागरूक

0
259
  • लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के राजहरा बाबा मंदिर मेला मंडई उत्सव में दल्लीराजहरा के नगर वासियों को ऑनलाइन हैकरों द्वारा किये जा रहे साइबर अपराध से बचने के तरीकों की जानकारी साझा की गई|
  • मेला उत्सव में उपस्थित नगर वासियों की समस्या सुनकर पाम्पलेट पोस्टर वितरण कर जानकारी दी गई|

दल्लीराजहरा पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा, प्ले स्टोर पर लोन देने वाले फेक एप्प के माध्यम से हो रहे फ्राड तथा ऑनलाइन हैकरों द्वारा किये जा रहे साइबर अपराध के बारे में लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के राजहरा बाबा मंदिर मेला मंडई उत्सव में दल्लीराजहरा के नगर वासियों को (साइबर मड़ई रथ) बालोद पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। ऑनलाईन एप्स के माध्यम से लोन-प्ले स्टोर पर लोन देने के लिये कई फेक एप्प उपलब्ध है, जिनके द्वारा कम ब्याज के लालच में प्रार्थी स्वयं एप्लीकेशन डाउनलोड कर एप्लीकेशन द्वारा मांगे गए एक्सेस जैसे कांटेक्ट, फोटो, मीडिया को Allow करने पर पूरी जानकारी कंपनी के पास गाड़ी रवाना करते हुए विडियो को आपके पास भेजकर आपको विश्वास में लेकर ठगी जा रहा है|

साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज जैसी जानकारी साझा की गईआनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फ्राड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने चाहिए|

दल्लीराजहरा नगर के मेला उत्सव में आस-पास से पहुंचे शहरी तथा ग्रामीणजनों को जागरूक करते हुये बताया गया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किये जाने पर अपना पर्सनल डिटेल (निजी जानकारी) शेयर नही करने तथा प्ले स्टोर पर लोन देने वाले फेक एप्प के माध्यम से हो रहे फ्राड के बारे जानकारी से अवगत कराया गया। सायबर मड़ई रथ में उपस्थित साइबर स्टाफ योगेश कुमार गेडाम द्वारा पाम्पलेट-पोस्टर वितरण कर ग्रामीणजनों को साइबर अपराध के प्रति सचेत रहने जानकारी साझा की गईसाथ-साथ पुलिस और समाज के बीच तालमेल बनाये रखने अपील की गई|