जगदलपुर। दक्षिण-पूर्व बस्तर के सुकमा जिले में ग्रामीणों के जमावाड़ा ने कोरोना गाईड लाईन के प्रोटोकॉल को ध्वस्त खोल दिया और प्रशासनिक व पुलिस विभाग के खुफिया एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी। सुकमा क्षेत्र में माओवादियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा कैंप स्थापित किया जा रहा हैं किंतु ग्रामीण क्यों इसका विरोध कर रहें हैं उसको लेकर कोई समीक्षा नहीं कर रहा है या सलवा जुडूम आंदोलन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा किए गए ज्यादतियों को लेकर अभी तक भयाक्रांत है। सलवा जुडूम अभियान के दौरान कैंप के विरोध करने वाले एकलौते कांग्रेसी नेता व वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री कवासी लखमा भी जनता को अपने विश्वास में नहीं ले पा रहें हैं जिसके खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी है और मंत्री लखमा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग कर रहें हैं।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार सुकमा में कोरोना लॉकडाउन के बीच ग्रामीणों का जमावड़ा, कैम्प खोलने और...