किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल स्थित अंग्रेजी माध्यम के स्कूल प्रकाश विद्यालय किरंदुल में नए सत्र का आगाज बड़े ही जोर शोर से किया गया । इस स्कूल की पढ़ाई हमेशा से ही उच्च स्तरीय रही है। इसलिए नगर के हर बच्चे की मां बाप को अपने बच्चों को स्कूल में दाखिला करते समय पहली पसंद प्रकाश विद्यालय स्कूल ही होता है। यहां की शिक्षा अनुभवी शिक्षकों द्वारा दी जाती है। साथ ही शिक्षा की बुनियाद यानी प्राइमरी कक्षा में अनोखे अंदाज से दी जाने वाली शिक्षा बच्चों के मानसिक बौद्धिक स्तर को काफी शक्तिशाली बनाता है। अपने इसी अंदाज़ को कायम रखते हुए प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को खेलकूद के माध्यम से अक्षर ज्ञान एवं शब्द ज्ञान सिखाया गया। बच्चे बड़े मजे से खेलते हुए अक्षर ज्ञान और शब्द ज्ञान सरलता से सीखने लगे। इस तरीके से बच्चों में पढ़ाई के साथ विद्यालय आने में रुचि बनी रहती है। इन समस्त गतिविधियों का संचालन प्राइमरी के शिक्षिकाएं सिस्टर रोशनी, प्रेम राज, चंदा, सुशीला, सोनाली कोचे, रंजीता लकरा, और अतिका जिलान द्वारा स्कूल के प्राचार्य फादर फिलिप के मार्गदर्शन पर किया जाता है।