दल्लीराजहरा वार्ड क्रं. 12 के वार्ड पार्षद यंगेश देवांगन के द्वारा वार्ड के समस्या को लेकर डैम साईड बस्ती में बोर खनन के लिए स्वयं जिला बालोद कलेक्टर कार्यालय में जाकर कलेक्टर महोदय जी को समस्त वार्ड क्रमांक 12 वासियों के तरफ से आभार व्यक्त किया, और बोर खनन के अंदर मोटर पम्प के लिए निवेदन किया, जिसमें कलेक्टर महोदय जी ने जल्द ही बोर में पम्प मोटर एवं पाईप लाईन पुर्ण करने की बात कहे है
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें