दल्लीराजहरा – वार्ड क्र 24 में बीएसपी पूल के पास बस्ती जाने वाले गली में जल आवर्धन योजना के तहत खोदे गए गड्ढे एवं पूल में बनायीं गई आधी अधूरी दीवार की वजह से बड़ी दुर्घटना घटी महिला एवं बाल विकास की महिला कर्मचारी जल आवर्धन योजना के लिए सड़क में खोदे गए गड्ढे से हडबडाकर सीधे पूल के 6 फीट नीचे जा गिरी | महिला को आसपास के वार्डवासियों द्वारा तत्काल नजदीक के आरोग्य अस्पताल में ले जाया गया जहाँ इलाज किया जा रहा है | कुछ दिनों पूर्व ही उक्त जर्जर बीएसपी पूल के मरम्मत कार्य किया गया था एवं वार्डवासियों के मांग के बावजूद पूल के किनारे दीवार को एक फीट बनाकर छोड़ दिया गया जो कि बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था आज उसी का परिणाम रहा कि महिला पूल से सीधे नीचे जा गिरी | किस्मत अच्छी रही कि नीचे कोई बड़ा पत्थर नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी |
नगरपालिका क्षेत्र दल्लीराजहरा में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था किन्तु ठेकेदार एवं विभाग के कर्मचारियों की आपसी सेटिंग के चलते गड्ढा खोदकर पाइपलाइन बिछाने के पश्चात् गड्ढे को ठीक से भरा भी नहीं गया एवं जिन स्थानों में सीसी रोड को तोडा गया था उनका भी मरम्मत नहीं किया गया लगातार शिकायत के बाद भी अधिकारीयों के कान में जूं नहीं रेंग रहा और वहीँ यह गड्ढे आम नागरिकों के लिए जान की आफत बन गए है |
इस सम्बन्ध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दल्लीराजहरा से चर्चा करने पर बताया कि इस सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग को चार महीने पूर्व लैटर दे दिया जा चूका है एवं टीएल बैठक में भी इस सन्दर्भ में चर्चा की गई है |
एसडीओ पीएचई को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि कार्य को रीवाइस के लिए भेजा गया है इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |
अधिकारीयों के बयान से यह स्पष्ट लग रहा है कि आम जनता के जीवन से महत्वपूर्ण ठेकेदार को हानि न होने देना का प्रयास ज्यादा जरुरी लग रहा है | ठेकेदार पर इस प्रकार के कार्य के लिए नोटिस न देकर ठेकेदार का पक्ष लेना आपसी मिलीभगत की ओर इशारा करता है |
वार्डवासियों द्वारा आक्रोश व्यक्त करने हुए कहा गया कि इस सम्बन्ध में अगर जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में ठेकेदार को काम करने नहीं दिया जायेगा एवं ठेकेदार के ऊपर थाने में अपराध दर्ज करवाया जायेगा और महिला के इलाज का खर्च भी देने की मांग की |