- मुख्यमंत्री निशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत 125 छात्राओं को साईकिलें भेंट
लोहंडीगुड़ा विकास खंड लोहण्डीगुड़ा की विभिन्न शालाओं में अधययनरत छात्राओं को सांसद दीपक बैज ने सरस्वती सायकल योजना के तहत निशुल्क सायकल वितरण किया। 19 जून को बैज ने स्वामी आत्मनंद अंग्रेजी विद्यालय उसरीबेड़ा में 19 छात्राओं, बालक उमावि लोहंडीगुड़ा की 25 छात्राओं, कन्या उमावि लोहंडीगुड़ा की 18 छात्राओं, हाई स्कूल चित्रकोट की 63 छात्राओं समेत कुल 125 छात्राओं को सायकलें का वितरण किया। कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना प्रभावी भूमिका निभा रही है। बालिकाओं की शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता और उनकी नियमित उपस्थिति में आशातीत वृद्धि हुई है। शिक्षा से ही बालिका का भविष्य सुरक्षित व उज्ज्वल हो सकता है। समाज के विकास में नारी शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान है, निश्चित ही पढ़ी लिखी नारी रौशनी है घर की।कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज, जिला पंचायत सदस्य मालती बैज अन्य जनप्रतिनिधि, पालक, विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।विकास खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम रचा जा सकता है और पालक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने हेतु कटिबद्ध रहें तभी एक शिक्षित समाज का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम में सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कश्यप, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचल ठाकुर एवं समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक भी उपस्थित थे।