जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया शहीद दिवस

0
247

कल दिनाँक 03 जून को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने 2,3 जून 1977 के दल्ली राजहरा के लाल मैदान पर अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन कर रहे मजदूरों के ऊपर पुलिसकर्मियों ने गोली चला दिया जिसमें एक बालक सुदामा सहित 11 मजदूर साथी शहीद हो गए जिनके याद में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रति वर्ष 2,3 जून को लाल सलामी दिवस के रूप में मनाते आ रहे है। कल जन मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों मजदूर कार्यकर्ता साथी साम 05 बजे जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय में एकत्रित होकर लगभग 06 बजे के आस पास रैली निकाल कर शहीद स्मारक पहुंच कर सभी 11 शहीद साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित किए और नव बिहान के साथियो ने जन गीत भी प्रस्तुत किये।…इस शहादत दिवस के कार्यक्रम पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के मूलचंद चंदेल, बसन्त रावटे, यादराम कोर्राम, पवन विश्वकर्मा, सुशील निषाद, पुसउ राम साहू, चंद्रशेखर यादव, संजय निषाद, हितेश साहू, के साथ सैकड़ो मजदूर साथी उपस्थित हुए।