- नई एजेंसी को दी वार्निंग रखना होगा स्थानीय को
- नौकरी से निकाले गए 50 से ज्यादा गार्डों को पुनः रखने की उठाई मांग
जगदलपुर काम से निकाले गए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के सुरक्षा गार्डों को शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील मौर्य का बड़ा सहारा मिल गया है। सुशील मौर्य ने नई सिक्योरिटी एजेंसी को खुले शब्दों में वार्निंग दे दी है कि यहां पुराने और निकाले गए सुरक्षा गार्डों तथा स्थानीय लोगों को पहले काम पर रखना होगा।
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य शनिवार को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल पहुंचे, जहां उन्होंने नौकरी से निकाले गए 50 से ज्यादा गार्डो से मुखातिब होने के बाद सिक्योरिटी कंपनी के संचालक से विस्तृत चर्चा की और साफ साफ कहा कि सभी गार्डों को पुनः काम पर रखा जाए। मौर्य ने बताया कि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से कार्यरत 50-60 गार्डों को नई सिक्योरिटी एजेंसी बीआईएस द्वारा नौकरी से निकाल दिया गया है और इनकी जगह नए लोगों की भर्ती की जा रही है। यह पुराने गार्डों के साथ सरासर अन्याय और छलावा है। इन्हें काम से निकाल दिए जाने के कारण इनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। सभी बेरोजगार हो गए हैं। ये सभी लंबे समय से काम कर रहे थे नई कम्पनी का बाहरी लोगों को रखना गलत है। लंबे समय से कार्यरत गार्डों को पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बीआईएस कंपनी की प्रबंधक से विस्तृत चर्चा कर समस्त गार्डों को पुनः रखने की मांग की। श्री मौर्य ने कहा बाहरी लोगों के बजाए यहां के स्थानीय लोगों को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी कंपनी के विरुद्ध आंदोलन हेतु बाध्य हो जाएगी।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग, पूर्व प्रवक्ता एनएसयूआई उस्मान रज़ा सहित अन्य मौजूद रहे।