शहीद शंकर गुहा नियोगी को शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

0
9
  • नियोगी में योगदान को याद किया शंकर साहू ने 

दल्लीराजहरा शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी के शहादत दिवस पर वार्ड 14 शहीद चौक दल्ली राजहरा में उनके समाधि स्थल पर जाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने कहा कि शंकर गुहा नियोगी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए श्रमिकों के बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में हेमंत प्राथमिक पाठशाला दल्ली राजहरा का निर्माण करवाया, जहां से पढ़कर छात्र-छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक व देश सेवा के साथ ही अन्य क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्व. नियोगी जी ने सबको अच्छा स्वास्थ्य का लाभ, किसान, गरीब, मजदूरों को सस्ते इलाज का सपना पूरा हो इस उद्देश्य से शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा का निर्माण करवाया जहां पर सबसे सस्ता इलाज होता है।

शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी हमेशा मजदूरों, किसानों, छात्र-छात्राओं को अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते रहे। उनके कार्यों को आज पूरे छत्तीसगढ़ ही नही अपितु पूरे भारत देश में याद किया जाता है, कामरेड नियोगी के आदर्शों पर चलना ही शहीद कामरेड नियोगीके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। शंकर गुहा नियोगी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू, मनी चंद्राकर, जयप्रकाश बघेल, उमेश कुमार पाल, मोहित कुमार ठाकुर, दिनेश कुमार निषाद, शिवचरण कुमार गावड़े, पवन कुमार साहू, फ्रेंड्स युवा विकास समिति के सचिव भूषण यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।