चाकूबाज गिरफ्तार

0
19

जगदलपुर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा अपराधी तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में आम जगह पर धारदार चाकू लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

ज्ञात हो कि अग्रसेन चौक के पास प्रताप गावड़े को पुरानी बात को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार चाकू से हमला करने वाले 22 वर्षीय आरोपी हेमंत दास पिता नरहरि दास निवासी धरमपुरा-1 को गिरफ्तार किया गया है। प्रताप गावड़े के हाथ में चोट आई है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकु बरामद किया गया है। उसके खिलाफ धारा 296, 116(1) 351(2) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।