स्कूलों बच्चों को स्कूलों में मिलेगा प्रोटीफाईड चांवल

0
53

जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के बस्तर लोकसभा महासचिव एवं बस्तर जिला एनएसयूआई सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष गोविन्द कश्यप ने स्कूली बच्चों और गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार युक्त चांवल दिये जाने का स्वागत किया है। कश्यप ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोर्टिफाइड चावल वितरण का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी जिलों में राशनकार्डधारियों को 1 अप्रैल से फोर्टिफाइड चावल का वितरण होगा।यह चांवल पौष्टिक तत्वों आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 से भरपूर है। खून की कमी, कुपोषण दूर करने के साथ कई प्रकार से स्वास्थ्यवर्धक है। इसी प्रकार गर्भवती महिलाओं में खून निर्माण, भ्रूण विकास, नर्वस् सिस्टम के लिए बहुत लाभदायक है।स्कूली बच्चों और गर्भवती माताओं को मध्याह्न भोजन तथा पूरक पोषण आहार योजनाओं के लिए अब सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल देने की व्यवस्था है।सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत 12 जिलों में राशन कार्ड के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। सामान्य अधिक चिकना होने के कारण अरवा चावल से अलग दिखता है, लेकिन कदापि प्लास्टिक नहीं है बल्कि बेहतर गुणवत्ता वाला चावल है। कश्यप ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जनहित के लिए नए नए योजनाएं ला रही है।